वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। यह मैच इंग्लैंड के लॉडर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। पहले दिन बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 212 रन पर ऑल आउट हो गई थी। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों पर कहर ढा दिया था। द. अफ्रीका के कसिगो रबाडा ने 5 विकेट लिए थे।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के 212 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका कुछ खास नहीं कर सकी और उसकी टीम मात्र 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को द. अफ्रीका पर 82 रनों की लीड मिली है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। कमिंस ने 18.1 ओवर में 6 विकेट झटके। इसके अलावा मिचेल स्टार्क को 2 और जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला।
डेविड बेडिंघम ने सबसे ज्यादा रन बनाए
साउथ अफ्रीका की बैटिंग की बात करें तो डेविड बेडिंघम ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। कप्तान तेम्बा बावुमा ने 36 रन और रयान रिकेल्टन ने 16 रन बनाए। इसके अलावा साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज 15 से ऊपर का आंकड़ा नहीं पार कर सका।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
बता दें कि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा ब्यू वेबस्टर ने 72 रन और अनुभवी स्टीव स्मिथ ने 66 रन बनाए थे। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 23 रनों की पारी खेली। उन्हें केशव महाराज ने पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया ने 22 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए। मार्कराम और महाराज ने एक-एक विकेट झटके।
साउथ अफ्रीका की टीम
एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, येट टू बैट ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (सी), डेविड बेडिंगम, काइल वेरेन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
ऑस्ट्रेलिया की टीम
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड