दिल्ली प्रीमियर लीग में बुधवार को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और वेस्ट दिल्ली लायंस का आमना-सामना हुआ। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 185 रन बनाए थे लेकिन वेस्ट दिल्ली के अंकित राजेश की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने इस स्कोर को भी छोटा साबित कर दिया। वेस्ट दिल्ली लायंस ने यह मैच 15वें ओवर में ही 8 विकेट से जीत लिया। इस मैच में वेस्ट दिल्ली की जीत का नतीजा यह हुआ कि अब वेस्ट दिल्ली अपने दोनों मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर है और साउथ दिल्ली अपने दोनों मैच हारकर छठवें स्थान पर पहुंच गई है।
इस मैच में टॉस जीतकर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। कप्तान आयुष बडोनी की 25 गेंद में 48 रन की आक्रामक पारी के चलते साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 7 विकेट पर 185 रन बनाए। वेस्ट दिल्ली लायंस ने महज 15.4 ओवर में दो विकेट गंवाकर इस टारगेट को हासिल कर लिया। वेस्ट दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज अंकित राजेश कुमार ने 46 गेंद पर 96 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। अंकित राजेश ने 46 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और छह छक्के जड़े।
यह भी पढ़ें- वनडे से भी रिटायर होंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? BCCI करेगा बात!
कहां चूक गए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स?
उन्होंने पहले विकेट के लिए कृष यादव (42 गेंद में 67 रन) के साथ 84 गेंद में 158 रन की साझेदारी कर टीम की जीत तय कर दी। इस साझेदारी को सागर तंवर ने कृष को आउट कर तोड़ा। कृष ने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। क्रीज पर आए कप्तान नीतीश राणा ने पांच गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से नाबाद 16 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इस मैच में अंकित राजेश शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने टीम की जीत पक्की कर दी। अंकित, सुमित कुमार की गेंद पर जब आउट हुए उस समय उन्हें शतक के लिए चार रन चाहिए थे जबकि टीम को जीत के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी। वह बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे।
इससे पहले सलामी बल्लेबाज कुंवर बिधूड़ी (27 गेंद में 42 रन) और सुमित माथुर (29 गेंद में 33 रन) ने पहले विकेट के लिए 49 गेंद में 74 रन की साझेदारी कर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, जिसके बाद आयुष बडोनी ने 25 गेंद की बेखौफ पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने 15वें ओवर में शुभम दुबे के खिलाफ लेग साइड में स्कूप शॉट पर अपना पहला छक्का जड़ा। वहीं, मनन भारद्वाज के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करते हुए गेंदबाज के ऊपर से गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने सिराज का रखा Nick नेम, ब्रॉड ने बताया नाम
साउथ दिल्ली ने अच्छी शुरुआत के बावजूद 14वें ओवर में 113 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। बडोनी इसके बाद अभिषेक खंडेलवाल (12 गेंद में आठ रन) के साथ छठे विकेट के लिए 26 गेंद में 45 रन की साझेदारी से पारी को फिर से पटरी पर लाने में सफल रहे। अनिरुद्ध चौधरी ने 19वें ओवर में उनकी पारी को खत्म कर उन्हें अर्धशतक पूरा करने से रोक दिया। चौधरी 25 रन पर तीन विकेट के साथ वेस्ट दिल्ली लायंस के सबसे सफल गेंदबाज रहे। मनन भारद्वाज ने 23 रन देकर दो विकेट लिए।