एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान का सफर खत्म हो गया है। उसे श्रीलंका ने 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। अफगानिस्तान को सुपर-4 में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत थी लेकिन वह 169 रन को डिफेंड नहीं कर पाई। श्रीलंका की जीत का मतलब है कि ग्रुप-बी से उसके साथ बांग्लादेश की टीम भी सुपर-4 में पहुंच गई है। बांग्लादेश ने 3 में से 2 मैच जीते थे लेकिन उसका नेट रन रेट बेहद खराब था। ऐसे में अफगानिस्तान की जीत बांग्लादेशी टीम को बाहर का रास्ता दिखा देती लेकिन श्रीलंका ने उसे सुपर-4 का टिकट दिला दिया।
कुसल मेंडिस ने जड़ा अर्धशतक
170 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने आतिशी शुरुआत की और पहले 2 ओवर में 22 रन बटोर लिए। अजमतुल्लाह ओमरजई ने फॉर्म में चल रहे पथुम निसंका को पवेलियन भेज अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद नबी ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में कामिल मिशारा के रूप में श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। अफगानी टीम मुकाबले पर पकड़ बनाती दिख रही थी लेकिन कुसल मेंडिस ने 52 गेंद में 10 चौके की मदद से नाबाद 74 रन की पारी खेल उसे जीत से दूर कर दिया। कुसल मेंडिस के अलावा कुसल परेरा ने 28, कप्तान चरिथ असलंका ने 17, जबकि कामिंदु मेंडिस ने नाबाद 26 रन का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: 'कुत्ता काट जाता है...', सैम अयूब की फॉर्म पर क्या बोल गए राशिद लतीफ?
मोहम्मद नबी की आतिशी पारी गई बेकार
अबू धाबी में गुरुवार (18 सितंबर) को खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने 22 गेंद में 3 चौके और 6 छक्के उड़ाते हुए तूफानी 60 रन ठोककर अपनी टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाया। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में दुनिथ वेल्लालगे के खिलाफ 5 छक्के जड़े। मगर नबी की यह आतिशी पारी अफगानिस्तान को जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुई। श्रीलंका ने 8 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: रमीज राजा ने एंडी पायक्रॉफ्ट को बताया भारत का फेवरेट, सच्चाई क्या है?
अफगानिस्तान की ओर से नबी, ओमरजई और कप्तान राशिद ने बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन उनके अलावा कोई गेंदबाज श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा पाया। नबी ने बल्ले से धूम मचाने के बाद 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। वहीं ओमरजई ने 2 ओवर में सिर्फ 10 रन खर्चे। उनके खाते में भी 1 विकेट रहा। राशिद खान ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन दिए। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। नूर अहमद और मुजीब उर रहमान ने जरूर 1-1 विकेट लिए लेकिन उन्होंने 11 से ज्यादा की इकॉनमी से रन लुटाए, जिससे अफगानिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा।