इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे। सिराज ने मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन (4 अगस्त) इंग्लैंड के अंतिम 4 में से 3 विकेट झटके और भारत को 6 रन से रोमांचक जीत दिलाई। टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह सबसे कम रन के अंतर से जीत रही। ओवल फतह करने के साथ ही भारतीय टीम ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली।
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने मोहम्मद सिराज को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है। ब्रॉड ने कहा कि इंग्लैंड की टीम में खासकर बेन डकेट, भारत के तेज गेंदबाज सिराज को ‘Mr. Angry’ कहकर बुलाती है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में मैच दर मैच रिकॉर्ड तोड़ते गए शुभमन गिल, पूरी लिस्ट
मैदान पर आक्रामक रहते हैं सिराज
दरअसल, सिराज मैदान पर खेल के दौरान काफी आक्रामक रहते हैं। उनके इसी रवैये को लेकर उनको इंग्लैंड की टीम 'मिस्टर एंग्री' कहकर बुलाती है। स्टार गेंदबाज सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में बेन डकेट को आउट करने के बाद गुस्से भरे और आक्रामक भरे अंदाज में आउट करके पवेलियन भेजा। उनके इस रवैये की वजह से आईसीसी ने उनपर एक्शन ले लिया। उन्हें आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के चलते मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा था।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्या कहा?
स्टुअर्ट ब्रॉड ने JioHotstar से बात करते हुए बताया, 'बेन डकेट सिराज को मुस्कुराते हुए कहते हैं कि ‘हैलो मिस्टर एंग्री, गुड मॉर्निंग मिस्टर एंग्री, कैसे हो?’ और फिर देखते हैं कि सिराज कैसे रिएक्ट करते हैं। ये मजाकिया अंदाज में होता है लेकिन सिराज का तेवर हमेशा जोशीला रहता है।'
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में बनाए 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्टुअर्ट ब्रॉड ने आगे कहा, 'मुझे सिराज को इस सीरीज में देखना बहुत पसंद आया है। वह हर जगह मौजूद रहता है। चाहे विवाद हो या विकेट। टीवी स्क्रीन पर हमेशा वो तालियां बजाते और मुस्कराते नजर आता है।'
पूरी सीरीज में छाए रहे सिराज
बता दें कि ओवल टेस्ट की पहली पारी में भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल को आउट कर इंग्लैंड की पारी को लड़खड़ा दिया। वहीं, दूसरी पारी में सिराज ने 5 विकेट अपनी झोली में डाले। सिराज ने पांचवे टेस्ट मुकाबले में कुल 9 विकेट चटकाए।
31 साल के मोहम्मद सिराज के लिए यह सीरीज यादगार रही। उन्होंने इन पांच मैचों में 185.3 ओवर फेंके और 23 विकेट अपने नाम किए। ओवल टेस्ट के आखिरी दिन सिराज के करिश्माई स्पेल की कप्तान शुभमन गिल ने जमकर तारीफ की।