logo

ट्रेंडिंग:

एशिया कप में नहीं खेलेंगे सूर्या? हार्दिक का भी होगा फिटनेस टेस्ट

सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट नहीं हैं। हाल ही में उनकी स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी हुई थी। हार्दिक पंड्या को नेशनल क्रिकेट एकेडमी बुलाया गया है।

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव। (File Photo Credit: BCCI/X)

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के एशिया कप 2025 में खेलने पर संशय बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्या पूरी तरह से फिट नहीं हैं। जून में उन्हें स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी से गुजरना पड़ा था। सूर्या इस सर्जरी के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में फिजियो और मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। समझा जा रहा है कि उन्हें रिकवर होने में एक सप्ताह का और समय लग सकता है।

 

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। इससे पहले सेलेक्टर्स हर खिलाड़ी की फिटनेस रिपोर्ट देख रहे हैं। टीम सेलेक्शन से पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी NCA बुलाया गया है। यहां हार्दिक का फिटनेस टेस्ट किया जाएगा। हार्दिक आखिरी बार आईपीएल 2025 के दौरान ऐक्शन में दिखे थे। हाल ही में श्रेयस अय्यर का भी फिटनेस टेस्ट हुआ था।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में पिटे राशिद खान ने अपनी खोई फॉर्म कैसे हासिल की?

भारतीय टीम की जान हैं हार्दिक-सूर्या

सूर्या कुमार यादव और हार्दिक पंड्या की भूमिका एशिया कप में बेहद अहम होने वाली है। सूर्या पर कप्तान के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर को भी संभालने की जिम्मेदारी है। वह इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे। सूर्या 5 पारियों में सिर्फ 28 रन बना पाए थे। हालांकि उन्होंने आईपीएल 2025 में बेहतरीन वापसी की और 717 रन जड़े। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक 22 मैच खेले हैं, जिसमें 17 मुकाबले अपने नाम किए हैं।

 

दूसरी ओर हार्दिक पंड्या भी लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं। उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान भी संभाली थी। हार्दिक गेंद और बल्ले से टीम को कंट्रोल देते हैं। 2023 की शुरुआत से उनके आंकड़े कमाल के हैं।

 

यह भी पढ़ें: 3 बातें बता रही हैं कि वनडे वर्ल्ड कप खेलने लायक नहीं बचे कोहली-रोहित!

 

2023 से टी20I में सूर्यकुमार यादव के आंकड़े 2023 से टी20I में हार्दिक पंड्या के आंकड़े
मैच - 41 मैच - 33
रन - 1190 रन - 652
स्ट्राइक रेट - 153.15 स्ट्रािइक रेट - 134.43
अर्धशतक - 9 अर्धशतक - 2
शतक - 2 विकेट - 32

9 सितंबर से शुरू होगा एशिया कप

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेली, जहां उसका सामना UAE से होगा। इसके बाद टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान से टकराएगी। एशिया कप में भारत अपने सभी ग्रुप मैच दुबई में खेलेगा। अगर वह अपने ग्रुप में टॉप करता है तो उसके सभी सुपर 4 मुकाबले भी इसी शहर में होंगे। एशिया कप 2025 का दूसरा मेजबान शहर अबू धाबी है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap