भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है। दो दिन के खेल के बाद मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 141/6 है। पहली पारी की बढ़त के आधार पर टीम इंडिया की टोटल लीड 145 रन की हो चुकी है। रवींद्र जडेजा (8) और वॉशिंगटन सुंदर (6) क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 12 रन की साझेदारी हो चुकी है। जडेजा और सुंदर इस मुकाबले में भारत की आखिरी स्पेशलिस्ट बैटर्स की जोड़ी बचे हैं। ऐसे में वे चाहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया के सामने 200 के आस-पास का टारगेट रखा जाए। क्या इतने रन सुरक्षित हो सकते हैं? चलिए सिडनी में हुए टेस्ट रन चेज के आंकड़ों को टटोलते हैं।
सिडनी में टेस्ट रन चेज के आंकड़े
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अब तक 6 बार 200 प्लस टारगेट चेज हुआ है, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने अंजाम दिए हैं। इस मैदान पर सबसे सफल टेस्ट रन चेज का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया ने 2006 में बनाया था। कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 287 रन के विशाल टारगेट को लांघ दिया था। हालांकि 21वीं सदी में सिडनी में 200 प्लस टेस्ट रन चेज का यह एकमात्र उदाहरण है।
साल 2000 के बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अब तक 8 बार सफल टेस्ट रन चेज हुए हैं। ये सभी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ही किए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड जीत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 173 रन के टारगेट को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इसके बाद कंगारू टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन के लक्ष्य को चेज करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। आंकड़ें मेजबान टीम के पक्ष में हैं, लेकिन पिच को देखते हुए भारतीय टीम को मुकाबले से बाहर नहीं माना जा सकता।
चौथी पारी में बल्लेबाजी मुश्किल
सिडनी में दो दिन के खेल में 26 विकेट गिर चुके हैं। पहले दिन जहां बल्लेबाजी कठिन थी तो दूसरे दिन इससे भी मुश्किल हालात दिखे। ऋषभ पंत (33 गेंद में 61 रन) की जाबांज पारी नहीं आई होती तो भारतीय टीम और बुरी स्थिति में होती। अब जडेजा और सुंदर से उम्मीद है कि वे तीसरे दिन (5 जनवरी) भारत की लीड को और बड़ी करें। अगर ये जोड़ी कमाल करती है तो पिच को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए रन चेज कहीं से भी आसान नहीं होने वाला है। कप्तान जसप्रीत बुमराह फिट होकर बॉलिंग के लिए तैयार हो जाते हैं तो चौथी पारी में मेजबान टीम की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।