भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने एक बार फिर बड़ा कमाल किया है। 18 साल के गुकेश इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) की रैंकिंग में गुकेश तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वर्ल्ड चैंपियन गुकेश नीदरलैंड्स में हो रहे टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। 11 राउंड के बाद गुकेश की रेटिंग 16 पॉइंट बढ़ी है। गुकेश के पास 2793 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं। उनका करियर बेस्ट 2794 रेटिंग पॉइंट है, जिससे वह एक पॉइंट पीछे हैं।
टाटा स्टील टूर्नामेंट में कर रहे हैं लीड
गुकेश ने टाटा स्टील टूर्नामेंट के 11वें राउंड में चीन के वेई के खिलाफ आसान ड्रॉ खेला। टूर्नामेंट में अब सिर्फ दो ही बाजियां बची हुई हैं और गुकेश 8 पॉइंट के साथ टॉप पर चल रहे हैं। वहीं आर प्रज्ञानानंद और नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। दोनों के पास 7.5-7.5 पॉइंट हैं।
प्रज्ञानानंद ने इस टूर्नामेंट में अमेरिका के फैबियानो कैरुआना को काले मोहरों से खेलते हुए हराया। इससे गुकेश को भी फायदा मिला। क्योंकि कैरुआना FIDE रैंकिंग में तीसरे नंबर पर थे। गुकेश ने कैरुआना को पछाड़ अब इस पायदान पर अपना कब्जा जमा लिया है।
यह भी पढ़ें: BCCI उम्र में धोखाधड़ी करने वाले क्रिकेटरों को कैसे पकड़ता है?
टाइटल जीतने के दावेदार हैं गुकेश
18 साल के डी गुकेश ने दिसंबर 2024 में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन को हराया था। गुकेश चेस के वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले सबसे युवा प्लेयर बने थे। इस ऐतिहासिक कामयाबी के बाद गुकेश पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। 11वें राउंड में चीन के वेई को ड्रॉ पर रोककर उन्होंने टाइटल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। टाटा स्टील टूर्नामेंट में गुकेश के सामने वेई बड़ी चुनौती थे, जिससे उन्होंने पार पा लिया है।