ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से तनातनी की खबरें बाहर आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर का गुस्सा फूट पड़ा था। उन्होंने सभी खिलाड़ियों की क्लास लगाई थी। साथ ही ये भी खबरें सामने आई थीं कि टीम के कई खिलाड़ी कप्तान बनना चाह रहे हैं। इसके बाद जमकर बवाल हुआ।
सरफराज पर लगा गंभीर आरोप
ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हुए करीब दो सप्ताह हो गए हैं लेकिन रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बीसीसीआई ने 11 जनवरी को रिव्यू मीटिंग रखा था, जिसमें बोर्ड के अधिकारियों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा, कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी शामिल हुए। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि मीटिंग में ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने का मामला उठा। रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर ने बोर्ड के अधिकारियों से कहा कि युवा बल्लेबाज सरफराज खान ड्रेसिंग रूम में हुई बातचीत की जानकारी मीडिया को दे रहे थे।
कोचिंग स्टाफ के सदस्य का भी आया नाम
सरफराज खान पर इस तरह के संगीन आरोप की खबर बाहर आने के बाद से खूब हो-हल्ला हो रहा है। लेकिन एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'चैट लीक' मामले में सिर्फ प्लेयर ही नहीं, बल्कि कोचिंग स्टाफ के भी एक सदस्य का नाम आया था। हालांकि रिपोर्ट में कोचिंग स्टाफ के सदस्य का नाम नहीं बताया गया है। गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में मोर्ने मोर्कल (बॉलिंग कोच), अभिषेक नायर (असिस्टेंट कोच), रेयान टेन डेशकाटे (असिस्टेंट कोच) और टी दिलीप (फील्डिंग कोच) शामिल हैं, जिसमें से दिलीप को छोड़कर बाकी तीनों लोगों को गंभीर की सिफारिश पर ही टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया है। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि इनमें से किस पर चैट लीक का आरोप लगा है?
गौतम गंभीर को कौन दे रहा धोखा?
कोचिंग स्टाफ के सदस्य पर ड्रेसिंग रूम की बातें लीक करने की ये खबर ऐसे वक्त में आई है, जब टीम इंडिया को नया बैटिंग कोच मिला है। घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए लगभग 20 साल तक खेले सिंताशु कोटक को यह जिम्मदारी दी गई है। इससे पहले बैटिंग कोच की भूमिका अभिषेक नायर निभाते आ रहे थे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि नायर के रहते बैटिंग कोच की जरूरत थी या फिर जो आरोप रिव्यू मीटिंग में लगे हैं, उसकी कोई भूमिका है? पूरी तस्वीर आने वाले दिनों में ही साफ हो पाएगी।