• NEW DELHI 24 Aug 2025, (अपडेटेड 24 Aug 2025, 5:59 PM IST)
BCCI ने भारतीय टीम के सेलेक्शन पैनल में बदलाव करने का फैसला किया है। दो नए मेंबर की एंट्री होने वाली है। जानिए किन्हें मौका मिल सकता है।
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर के साथ सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अजीत अगरकर। (Photo Credit: PTI)
भारतीय टीम के सेलेक्शनपैनल में बदलाव होने जा रहा है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शनकमिटी में दो नए मेंबर की एंट्री हो सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आवेदन मंगवाने शुरू कर दिए हैं। आवेदन करने की डेडलाइन 10 सितंबर शाम 5 बजे तक है।
BCCI ने क्लीयर नहीं किया है कि किन दो जोन के नए सेलेक्टर होंगे। टीम इंडिया के सेलेक्शनपैनल में अमूमन 5 अलग-अलग जोन के सेलेक्टर होते हैं।
मौजूदा सेलेक्शनकमिटी के चेयरमैन अजीत अगरकरवेस्ट जोन से हैं। अजय रात्रानॉर्थ जोन से आते हैं। शिव सुंदर दास सेंट्रल, सुब्रतोबनर्जीईस्ट, जबकि श्रीधरनशरतसाउथ जोन से हैं।
भारतीय टीम का सेलेक्शनपैनल
अजीत अगरकर (वेस्ट जोन)
अजय रात्रा (नॉर्थ जोन)
शिव सुंदर दास (सेंट्रल जोन)
सुब्रतोबनर्जी (ईस्ट जोन)
श्रीधरनशरत (साउथ जोन)
किस जोन से पद खाली है?
टीम इंडिया के सेलेक्शनपैनल में किन-किन जोन से नए सेलेक्टर आएंगे, यह अभी साफ नहीं है। मौजूदा पैनल के किसी भी मेंबर ने कुल 5 साल के कार्यकाल को पूरा नहीं किया है। BCCI के नियम के मुताबिक, 5 साल से ज्यादा कोई पैनल में नहीं रह सकता।
सेलेक्शनकमिटी के चेयरमैन अजीत अगरकर का कार्यकाल 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया है। अजय रात्रा पिछले साल अक्टूबर में ही पैनल में शामिल किए गए हैं। वहीं शिव सुंदर दास 2021 में जूनियरपैनल के चैयरमैन बने थे। उन्हें प्रमोट कर 2023 में सीनियरसेलेक्शनकमिटी में लाया गया था। चेतन शर्मा के टीवी स्कैंडल के बाद वह कुछ समय के लिए सीनियरपैनल के भी चेयरमैन बने थे।
शिव सुंदर दास को बतौर चेयरमैन अजीत अगरकर ने रिप्लेस किया। अगरकर इस पद पर अगले साल फरवरी-मार्च तक रहेंगे। सुब्रतोबनर्जी की 2023 में पैनल में एंट्री हुई थी। वहीं श्रीधरनशरत 2023 में सीनियरसेलेक्शनकमिटी में शामिल किए गए। इससे पहले वह जूनियरपैनल के चेयरमैन थे।
एशिया कप स्क्वॉड का चयन करने के लिए मीटिंग करती सेलेक्शन कमिटी। तस्वीर के बीच में BCCI के सचिव देवजीत सैकिया हैं। वहीं बाएं से सबसे पहले टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। (Photo Credit: BCCI/X)
ये सेलेक्टर होंगे रिप्लेस
सेलेक्शनकमिटी में अजीत अगरकर और अजय रात्रा की जगह सुरक्षित है। सुब्रतोबनर्जी, शिव सुंदर दास और श्रीधरनशरत में से कोई दो को बाहर जाना पड़ सकता है। खबरें ये भी आई हैं कि प्रज्ञान ओझा पैनल में आ सकते हैं। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनरप्रज्ञानसाउथ जोन से आते हैं। यानी श्रीधरनशरत की छुट्टी तय है।
सेलेक्टर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
भारतीय टीम के सेलेक्शनकमिटी में शामिल होने के लिए वे खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें रिटायर हुए 5 साल हो गए हैं। साथ ही उनके पास कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव होना चाहिए। या फिर 10 ODI और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों। BCCI की एक और शर्त है कि नए आवेदनकर्ता बोर्ड के किसी भी क्रिकेट कमिटी का 5 साल तक मेंबर नहीं रहे हों।
सेलेक्टर बनने की योग्यता
कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव
या फिर 10 ODI और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों।
5 साल पहले क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए हों।
BCCI के किसी भी क्रिकेट कमिटी का कुल 5 साल तक मेंबर नहीं रहे हों।