logo

ट्रेंडिंग:

द हंड्रेड टूर्नामेंट का नियम क्या है, IPL से कितनी अलग है यह लीग?

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की फ्रेंचाइजी आधारित लीग 'द हंड्रेड' के अजीबोगरीब नियम हैं। इस टूर्नामेंट में टीमें प्रति पारी 100 गेंद खेलती हैं।

Rashid Khan The Hundred

ओवल इनविंसिबल के खिलाड़ी। (Photo Credit: England Cricket/X)

ब्रिटेन में इस समय 'हंड्रेड' की धूम हैटूर्नामेंट के पांचवें सीजन का आगाज 5 अगस्त (मंगलवार) को हुआ और अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की फ्रेंचाइजी आधारित इस लीग में डेविन वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और राशिद खान जैसे विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी इस टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया है। उन्होंने 43 साल की उम्र में 'हंड्रेड' में डेब्यू किया।

IPL की तर्ज पर शुरू हुआ टूर्नामेंट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की आपार सफलता के बाद दुनिया भर में टी20 लीग शुरू हुए। ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL) और पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) जैसे टूर्नामेंट का उदय हुआ। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने भी अपनी कैरेबियाई सुपर लीग (CPL) शुरू की। IPL की तर्ज पर हालिया समय में कई फ्रेंचाइजी आधारित लीग सामने आए हैं। इसी तरह ECB ने 2021 में अपना 'हंड्रेड' लॉन्च कियाहालांकि ECB ने टी20 लीग से अलग हटकर इसे नए फॉर्मेट में शुरू किया। टी20 क्रिकेट में जहां हर पारी में 20 ओवर (120 गेंद) डाले जाते हैं। वहीं 'हंड्रेड' में टीमें प्रति पारी सिर्फ 100 गेंद खेलती हैं

 

यह भी पढ़ें: अभिमन्यु ईश्वरन का डेब्यू तय, पिता बोले - 'गंभीर ने किया है वादा'

द हंड्रेड के नियम

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में हर ओवर के बाद फील्डिंग टीम एंड चेंज करती है, जबकि 'हंड्रेड' में ऐसा नहीं है। यहां 10 गेंद के बाद एंड चेंज किया जाता है। टी20 में कोई गेंदबाज अधिकतम 4 ओवर (24 गेंद) डाल सकता है। इसकी तुलना में 'हंड्रेड' में एक गेंदबाज 20 से ज्यादा गेंद नहीं फेंक सकता। इस टूर्नामेंट में एक तरह से 5 गेंद का ओवर होता है। एक अजीबोगरीब नियम यह भी है कि कोई गेंदबाज लगातार 10 गेंद भी डाल सकता है।

महज इतनी गेंद का पावरप्ले

टी20 फॉर्मेट में जहां पावरप्ले 6 ओवर (36 गेंद) का होता है, वहीं इस इंग्लिश लीग में पावरप्ले सिर्फ 25 गेंद का रहता है। हर बॉलिंग टीम 90 सेकंड का स्ट्रेटेजिक टाइम आउट ले सकती है। IPL में प्रति पारी दो स्ट्रेटेजिक टाइम आउट 150-150 सेकंड का होता है। ' हंड्रेड में मैच जीतने वाली टीम को 4 पॉइंट्स मिलते हैं। अगर मुकाबला टाई रहता है तो दोनों टीमों के बीच 2-2 पॉइंट्स बंट जाते हैं। यहां सुपर ओवर नहीं होता। टी20 क्रिकेट से छोटा फॉर्मेट होने के बावजूद 'द हंड्रेड' को आधिकारिक रूप से टी20 कम्पटीशन ही माना जाता है। इस लीग में बने रिकॉर्ड और खिलाड़ियों के आंकड़े टी20 में ही गिने जाते हैं। 

 

यह भी पढ़ें: सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए जडेजा की कुर्बानी देगा CSK?

द हंड्रेड 2025 के पुरुष कम्पटीशन में भाग लेने वाली 8 टीमें

  • ओवल इनविंसिबल
  • नॉर्दन सुपरचार्जर्स
  • सदर्न ब्रेव
  • मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स
  • वेल्स फायर
  • लंदन स्पिरिट
  • बर्मिंघम फोएनिक्स
  • ट्रेंट रॉकेट्स
Related Topic:#The Hundred

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap