इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) सबसे ज्यादा चर्चा में रही। पूरे सीजन टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टीम ने 17 साल बाद IPLका खिताब जीता लेकिन इसके बाद टीम विवादों में आ गई। 4 जून को जीत के जश्न के दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ के लिए टीम मैनेजमेंट पर भी आरोप लग रहे हैं और इसके बाद RCB की ब्रांड वैल्यू पर काफी नकारात्मक असर पड़ा। इस बीच खबर आई की RCB की टीम को बेचा जा सकता है यानी इसके मालिक और मैनेजमेंट में बड़े बदलाव हो सकते हैं। हालांकि, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं थी क्योंकि RCB टीम के मालिकों ने इस बात का खंडन किया है और इसे अफवाह मात्र बताया।
IPL की फ्रेंचाइजी RCB की मालिक डियाजियो इंडिया है। यह कंपनी ब्रिटेन की डियाजियो PLC की ब्रांच है। इस कंपनी ने टीम को बेचने की खबरों का खंडन किया है। मंगलवार 10 जून को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को पत्र लिख कर डियोजियो इंडिया के अधिकारी ने कहा कि इसकी RCB की योजनाबद्ध बिक्री के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में चलाई जा रही खबरों सिर्फ अटकलें के आधार पर हैं। टीम की मालिक कंपनी के इस पत्र से साफ हो गया है कि टीम के मालिकों का RCB को बेचने का प्लान नहीं है।
यह भी पढ़ें: ऑफ साइड वाली गेंद ने विराट कोहली को रिटायर करा दिया? पनेसर का दावा
RCB के मालिकों ने क्या बताया?
डियाजियो कंपनी के सचिव मित्तल सांघवी ने भारतीय शेयर बाजार की नियामक संस्था बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया, 'कंपनी यह स्पष्ट करना चाहती है कि मीडिया में चलाई जा रही खबरें अटकलों के आधार पर हैं और हम इस तरह की कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं। यह आपकी जानकारी और रिकॉर्ड के लिए है।' कंपनी ने इन खबरों का खंडन इस लिए किया क्योंकि जैसे ही मीडिया में RCB को बेचने से संबंधित रिपोर्ट्स आईं तो कंपनी के शेयरों के भाव गिरने लगे। इसके बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने टीम के मालिकों को ईमेल किया था, जिसका जवाब डियाडियो इंडिया ने दिया है।
बता दें कि मंगलवार को मीडिया में रिपोर्ट्स चली की डियाजियो कंपनी अब RCB फ्रेंचाइजी को बेचने के विकल्प तलाश रहा है। यह रिपोर्ट 18 साल में पहली बार RCB की जीत और इसके बाद जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ के बीच टीम मालिकों की आलोचना के बीच आई है। RCB ने 17 साल बाद ट्रॉफी जीती थी जिसके बाद 4 जून को जीत के जश्न के दौरान 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।
विजय माल्या थे मालिक
इस टीम के मालिक विजय माल्या थे। 2008 में विजय मालया की कंपनी ने RCB को 476 करोड़ में खरीदा था। इसके बाद विजय माल्या का बिजनेस ठप पड़ गया और वह भारत छोड़ कर चले गए।। विजय माल्या की कंपनी को यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड ने खरीद लिया था जिसकी मालिक कंपनी ब्रिटेन की डियाजियो है। इसके साथ ही RCB की फ्रेंचाइजी भी उनके पास चली गई। खबरों में दावा किया गया था कि अब कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए RCB को बेच सकती है। हालांकि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।