logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान में फंसने के बाद बच्चों की तरह रोया विदेशी खिलाड़ी

PSL खेलने गए विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान में फंसने के बाद काफी डर गए थे। एक प्लेयर तो बच्चों की तरह रोने लगा था।

Tom Curran PSL

पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच खड़े इंग्लैंड के खिलाड़ी टॉम करन। (Photo Credit:

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) स्थगित कर दिया गया था लेकिन विदेशी खिलाड़ियों को कई घंटे खौफ में बिताने पड़े। पाकिस्तान से निकलने के बाद इन खिलाड़ियों ने खौफनाक मंजर की कहानी बयां की है। बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने दुबई पहुंचने के बाद विदेशी खिलाड़ियों के डर के माहौल के बारे में बताया। लाहौर कलंदर्स की टीम का हिस्सा रहे रिशाद ने खुलासा किया कि कई विदेशी प्लयेर पाकिस्तान के हालात देखकर हिल गए थे।

 

रिशाद हुसैन ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि सैम बिलिंग्स, डैरिल मिचेल, कुसल परेरा, डेविड वीजा और टॉम करन जैसे खिलाड़ी काफी परेशान थे। इंग्लैंड के ऑलराउडंर टॉम करन तो इतने डरे हुए थे कि एयरपोर्ट बंद होने की खबर सुनकर वह रो पड़े। रिशाद ने बताया, 'टॉम करन एयरपोर्ट गए थे लेकिन उन्होंने सुना कि उड़ान बंद हो गया है तो वह एक छोटे बच्चे की तरह रोने लगे। उन्हें संभालने के लिए दो-तीन लोगों की जरूरत पड़ी थी।'

 

यह भी पढ़ें: UAE की पूरी टीम हुई रिटायर आउट, क्रिकेट वर्ल्ड हैरान 

 

मिचेल ने कभी पाकिस्तान नहीं जाने की कही बात

 

पाकिस्तान में फंसे विदेशी खिलाड़ी हवाई रास्ते से सुरक्षित दुबई पहुंचे। यहां से वे कनेक्टिंग फ्लाइट्स अपने-अपने घर के लिए रवाना होंगे। रिशाद ने कहा, 'हम एक संकट से उबरकर दुबई पहुंचे हैं और अब मैं ठीक महसूस कर रहा हूं।' रिशाद ने आगे बताया कि न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल कभी पाकिस्तान नहीं जाने के बात कही है। रिशाद ने कहा, 'दुबई पहुंचने मिचेल ने मुझसे कहा कि वह इस तरह के हालात में कभी पाकिस्तान वापस नहीं जाएगा।'

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 की वापसी की उम्मीदें खत्म, पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर!

 

PCB ने खतरे में डाला विदेशी खिलाड़ियों की जान

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) युद्ध जैसी हालत के बावजूद पीएसल कराने पर तुला हुआ था। पीसीबी चैयरमैन मोहसिन नकवी ने तनाव बढ़ने के बाद विदेशी खिलाड़ियों के साथ एक मीटिंग की थी। मोहसिन नकवी विदेशी खिलाड़ियों की जान जोखिम में डालकर पीएसल के बचे हुए मैच कराची में आयोजित कराना चाहते थे लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं मानी। बाद में पीएसएल को UAE शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। पीसीबी ने एक दिन के अंदर ही यू-टर्न लेते हुए पीएसएल को स्थगित कर दिया, जिसके बाद विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान से निकलने के लिए फ्री हुए। रिशाद ने कहा, 'हमने बाद में सुना कि हमारे फ्लाइट पकड़ने के 20 मिनट बाद ही एक मिसाइल एयरपोर्ट से टकराई। यह डरावना और दुखद दोनों था।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap