क्रिकेट के मैदान पर एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामा देखने को मिलता है लेकिन शनिवार (10 मई) को कुछ ऐसा अजूबा हुआ जिससे दुनिया हैरान रह गई। विमेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर में कतर के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पूरी टीम को रिटायर आउट कर दिया। बैंकॉक के टेर्डथाई क्रिकेट ग्राउंड में UAE ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 192 रन बना लिए थे।
बारिश की संभावना को देखते हुए UAE इसी स्कोर पर अपनी पारी खत्म करना चाहती थी लेकिन टी20 में पारी घोषित करने का विकल्प नहीं रहता। ऐसे में उसने पूरी टीम को रिटायर आउट कर दिया। ओपनिंग करने आईं कप्तान ईशा ओझा और तीर्था सतीश पवेलियन लौट गईं। उनके बाद आने वाले बल्लेबाज भी रिटायर आउट हो गए और UAE ने कतर को 193 रन का टारगेट दिया। इस टारगेट का पीछा करते हुए कतर की टीम महज 29 रन पर ढेर हो गई। UAE ने यह मुकाबला 163 रन से जीतकर विमेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर ग्रुप B में टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली को संन्यास से रोकने के लिए BCCI ने उठाया बड़ा कदम
UAE-कतर मैच में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
संयुक्त अरब अमीरात की कप्तान ईशा ओझा ने 55 गेंद में 113 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। वहीं उनकी ओपनिंग जोड़ीदार तीर्था सतीश ने 42 गेंद में 74 रन बनाए। इसके अलावा UAE के बाकी 8 प्लेयर्स बिना गेंद खेले रिटायर आउट हुए। वहीं कतर के 7 खिलाड़ी खाता नहीं खोल सके। इस तरह UAE बनाम कतर मुकाबले में कुल 15 खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए। टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब इतने प्लेयर्स डक का शिकार बने।
यह भी पढ़ें: कब शुरू होगा IPL 2025? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
20 गेंद सिमटी कतर की बची हुई आधी टीम
लक्ष्य का पीछा करते हुए कतर ने 26 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें रिज्फा बानो ईमैनुएल ने सबसे ज्यादा 20 रन का योगदान दिया। वह रन आउट होकर पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटीं। रिज्फा के आउट होते ही कतर की बची हुई आधी टीम महज 20 गेंद में ही ढेर हो गई। UAE की ओर से माइकल बोथा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।