logo

ट्रेंडिंग:

IPL 2025 में बेंच गर्म करते रह जाएंगे ये 4 टैलेंटेड अनकैप्ड खिलाड़ी?

आईपीएल 2025 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है। वहीं कुछ प्लेयर्स को अभी भी डेब्यू का इंतजार है।

Musheer Khan IPL

महेंद्र सिंह धोनी के साथ मुशीर खान। (Photo Credit: Musheer/Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का रोमांच चरम पर है। टूर्नामेंट में हर रोज एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। अब तक (17 अप्रैल) हुए 34 मुकाबलों में सुपरस्टार्स के बीच युवा खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से लोगों को ध्यान खींचा है। प्रियांश आर्य, विपराज निगम और दिग्वेश राठी ने अपने डेब्यू सीजन में ही गदर काट दिया है। वहीं कुछ ऐसे भी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन्हें अब तक मौका नहीं मिला है। आइए एक नजर उन टैलेंटेड प्लेयर्स पर डालते हैं, जो आईपीएल डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं।

 

वैभव सूर्यवंशी

 

आईपीएल 2025 के आगाज से पहले से ही बिहार के वैभव सूर्यवंशी सुर्खियों में बने हुए हैं। 13 साल के इस विस्फोटक बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा था। वैभव आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। मैजूदा सीजन के बीच अपना 14वां जन्मदिन मनाने वाले वैभव को अभी तक एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है। राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी क्रम भारतीय सितारों से भरी हुई है। इस कारण उन्हें अपने मौका का इंतजार करना पड़ रहा है।

 

मुशीर खान

 

सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने अभी तक एक भी प्रोफेशनल टी20 मैच नहीं खेला है लेकिन उनके टैलेंट पर भरोसा जताते हुए पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में बल्ले और गेंद से कमाल दिखाने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हुए प्रभावित किया है। मुशीर ने 2023-24 रणजी सीजन के क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक लगाया था।

 

वंश बेदी

 

बैटिंग में फायर पॉवर की कमी से जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स का अभी भी आउट ऑफ फॉर्म राहुल त्रिपाठी से भरोसा नहीं उठा है। मिडिल ऑर्डर में विजय शंकर एक मैच को छोड़कर कुछ खास नहीं कर पाए हैं। फिर भी उन्हें लगातार मौका मिल रहे हैं, जिसके चलते वंशी बेदी जैसे हार्ड हिटर खिलाड़ी बाहर बैठे हुए हैं। वंश बेदी ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में 9 मैचों में 185 के स्ट्राइक रेट से 221 रन ठोके थे, जिसमें 41 गेंद में 96 रन की धमाकेदार पारी भी शामिल है।

 

यह भी पढ़ें: 29 गेंद, 28 रन... फिर भी ट्रेविस हेड बना गए बड़ा रिकॉर्ड

 

 

स्वास्तिक चिकारा

 

उत्तर प्रदेश के स्वास्तिक चिकारा ने UP-T20 लीग में अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने 12 पारियों में 49.9 की औसत से 499 रन बनाकर पर्पल कैप अपने नाम किया था। चिकारा ने इस दौरान 47 छक्के जड़े थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को यह धाकड़ खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में सिर्फ 30 लाख रुपए में मिल गया था। हालांकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें अभी तक प्लेइंग-XI में शामिल नहीं किया है। चिकारा इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। मगर उन्हें अभी भी आईपीएल डेब्यू का इंतजार है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap