logo

ट्रेंडिंग:

जैनिक सिनर ने US ओपन के सेमीफाइनल में बनाई जगह, बनाया यह महारिकॉर्ड

दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इटली के इस स्टार ने क्वार्टर-फाइनल में हमवतन लोरेंजो मुसेट्टी को 6–1, 6–4, 6–2 से हरा दिया।

Jannik Sinner US Open 2025

US ओपन क्वार्टर-फाइनल के दौरान जैनिक सिनर। (Photo Credit: PTI)

इटली के टेनिस स्टार जैनिक सिनर ने US ओपन 2025 के सेमीफाइनल में धमाकेदार अंदाज में जगह बनाई है। डिफेंडिंग चैंपियन सिनर ने क्वार्टर-फाइनल में हमवतन लोरेंजो मुसेट्टी को 6–1, 6–4, 6–2 से आसानी से हरा दिया। ग्रैंड स्लैम इतिहास में पहली बार क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में इटली के दो पुरुष खिलाड़ी आमने-सामने थे, जिसमें 10वीं सीड मुसेट्टी के खिलाफ सिनर ने अपना दबदबा दिखाया।

 

दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सिनर ने इस साल की शुरुआत में अपने ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल को डिफेंड किया था। अब उनकी नजरें US ओपन खिताब को भी डिफेंड करने पर होंगी। हार्ड कोर्ट पर 26 मैचों से लगातार जीतते आ रहे सिनर सेमीफाइनल मुकाबले में कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे से भिड़ेंगे।

 

यह भी पढ़ें: शिखर धवन को ED ने किया तलब, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में फंसे 'गब्बर'

 

सिनर ने बनाया यह महारिकॉर्ड

जैनिक सिनर ने सेमीफाइनल में पहुंचते ही रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच जैसे दिग्गजों के क्लब में एंट्री ले ली है। सिनर इस साल के सभी 4 ग्रैंड स्लैम के अंतिम-4 में पहुंचे हैं। वह 1973 के बाद से टेनिस रैंकिंग में नंबर-1 प्लेयर रहते हुए एक ही साल में सभी 4 ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले इवान लेंडल, फेडरर और जोकोविच ने यह कारनामा किया था। पिछले महीने 24 साल के हुए सिनर ने इन तीनों खिलाड़ियों से कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है।

 

यह भी पढ़ें: जैनिक सिनर ने US ओपन के सेमीफाइनल में बनाई जगह, बनाया यह महारिकॉर्ड

 

सिनर ने दर्शकों की तारीफ की

सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद सिनर ने दर्शकों से कहा, 'मेरा अच्छा प्रदर्शन किया। मैंने बढ़िया शुरुआत की थी और पूरे मैच में मेरा प्रदर्शन ठीक रहा। आधी रात हो चुकी है। ऐसे में यहां रुककर मैच देखने के लिए आप सभी का शुक्रिया।' उन्होंने मुसेट्टी को लेकर कहा, 'हम एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं।'

 

सिनर ने आगे कहा, 'हम एक ही देश से हैं। ड्रॉ में भी बहुत सारे इटली के खिलाड़ी थे। यहां भी इटली के बहुत लोग हैं, इसलिए यहां खेलना अच्छा लगता है। डेविस कप वगैरह साथ खेलना ठीक है लेकिन मैच के लिए दोस्ती को नजरअंदाज करना पड़ता है। हालांकि मैच खत्म होते ही सब नॉर्मल हो जाता है। मुझे यकीन है कि इटली में भी लोग सो नहीं रहे होंगे। यह (अमेरिका) स्पेशल देश है और हमें जबरदस्त सपोर्ट मिलता है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap