logo

ट्रेंडिंग:

US ओपन 2025 में किन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें? पूरी जानकारी

अमेरिकन ओपन 2025 की शुरुआत 24 अगस्त से हो रही है। साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में कई भारतीय जूनियर खिलाड़ी उतर रहे हैं।

Maaya Rajeshwaran

माया राजेश्वरन। (Photo Credit: AIR News/X)

अमेरिकन ओपन (US Open) के क्वालिफायर मुकाबले 18 अगस्त से जारी हैं। कल (24 अगस्त) से मेन ड्रॉ के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सीनियर सिंगल्स में कोई भारतीय खिलाड़ी ऐक्शन में नजर नहीं आएगा। भारत के स्टार खिलाड़ी सुमित नागल पिछले साल के अमेरिकन ओपन में मेन ड्रॉ में खेले थे लेकिन इस बार वह नहीं दिखेंगे।

 

यूएस ओपन के जूनियर सिंगल्स में कई भारतीय खिलाड़ी उतर रहे हैं, जिनमें माया राजेश्वरन पर नजरें रहेंगी। 16 साल की माया राजेश्वरन किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के मेन ड्रॉ में पहली बार खेलेंगी। जुनियर गर्ल्स सिंगल्स रैंकिंग में वह 55वें स्थान पर हैं। कोयम्बटूर की रहने वाली माया विंबलडन के क्वालिफाइंग में दूसरे राउंड तक पहुंची थीं। उन्होंने फ्रेंच ओपन के क्वालिफाइंग में भी पहले राउंड तक का सफर तय किया था।

राफेल नडाल के एकेडमी में करती हैं ट्रेनिंग

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के एकेडमी में माया ट्रेनिंग करती हैं। यह प्रतिष्ठित एकेडमी स्पेन के मल्लोर्का में स्थित है। माया मुंबई ओपन WTA 125 टूर्नामेंट के दौरान सुर्खियों में आई थीं। उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी और उन्होंने सेमीफाइन में जगह बनाकर सनसनी मचा दी थी। माया के पास ऑस्ट्रेलिया ओपन का भी अनुभव है। अब वह ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने उतरेंगी।

 

यह भी पढ़ें: ग्रैंड स्लैम में कैसे क्वालिफाई करते हैं टेनिस खिलाड़ी?

कृष त्यागी भी कर सकते हैं प्रभावित

18 साल के कृष त्यागी भी अमेरिकन ओपन में प्रभावित कर सकते हैं। वह माया से ज्यादा अनुभवी हैं और उन्होंने कई ग्रैंड स्लैम के जूनियर मेन ड्रॉ में खेला हुआ है। कृष की रैंकिंग 49 है। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के जूनियर्स सिंगल्स में उन्हें डायरेक्ट एंट्री मिली थी। वह पहले राउंड में स्विटजरलैंड के खिलाड़ी से सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हार गए थे। इसके बाद उन्हें विंबलडन में भी पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा। अमेरिकन ओपन में कृष अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

 

यह भी पढ़ें: भारत में फुटबॉल मैच खेलेगी लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना फुटबॉल टीम

जूनियर खिलाड़ी क्वालिफाइंग राउंड में खेलेंगे

अमरेकिन ओपन के ब्वॉयज सिंगल्स के क्वालिफाइंग राउंड में भारत के 4 खिलाड़ी खेलेंगे। हितेश चौहान, अर्जुन राठी, रेथिन प्रणव सेंथिल कुमार और अर्नव पापरकर क्वालिफाइंग राउंड में हिस्सा लेंगे। ये चारों खिलाड़ी भारत के ITF जूनियर ब्वॉयज रैंकिंग में टॉप 100 में हैं।

भारत में कहां देख सकते हैं अमेरिकन ओपन?

अमेरकिन ओपन 2025 के सभी मुकाबलों का भारत में सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। यानी टीवी पर आप यूएस ओपन स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं मोबाइल पर देखने के लिए जियोहॉटस्टार ऐप पर जाना होगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap