वैभव सूर्यवंशी अंग्रेजों की जमकर क्लास लगा रहे हैं। 14 साल का यह सलामी बल्लेबाज भारतीय अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज में वैभव का बल्ला ऐसा चल रहा है कि वह मैच दर मैच रिकॉर्ड बना रहे हैं। नॉर्थैम्पटन में 2 जुलाई को खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में वैभव ने 31 गेंद में 6 चौके और 9 छक्के उड़ाते हुए 89 रन कूटे थे। वह किसी यूथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बने।
आज (5 जुलाई) वैभव ने अपने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने वॉर्सेस्टर, काउंट्री ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे मैच में महज 52 गेंद में शतक जड़ दिया। यह यूथ वनडे में सबसे तेज सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वैभव ने 78 गेंद में 143 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के लगाने के अपने भारतीय रिकॉर्ड को और बेहतर किया है।
यह भी पढ़ें: भारत का बांग्लादेश दौरा एक साल के लिए टला, BCCI ने क्या कहा?
भारत ने खड़ा किया पहाड़ समान स्कोर
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर 17 साल के आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। टीम इंडिया ने वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा (129) की आतिशी शतकीय पारियों की मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 363 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। वह आज 363 रन को डिफेंड कर सीरीज कब्जाना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: करुण नायर फिर हुए फ्लॉप, तिहरा शतक के बाद एक अदद फिफ्टी के लिए तरसे
इंग्लैंड के खिलाफ यूथ ODI सीरीज में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन
- पहला मैच - 48 रन (19 गेंद, 3 चौके और 5 छक्के)
- दूसरा मैच - 45 रन (34 गेंद, 5 चौके और 3 छक्के)
- तीसरा मैच - 89 रन (31 गेंद, 6 चौके और 9 छक्के)
- चौथा मैच - 143 रन (78 गेंद, 13 चौके और 10 छक्के)