logo

ट्रेंडिंग:

पहली गेंद पर छक्का, वैभव सूर्यवंशी ने IPL डेब्यू पर मचाया तहलका

वैभव सूर्यवंशी अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले 10वें खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों के क्लब में जगह बनाई है।

Vaibhav Suryavanshi IPL

वैभव सूर्यवंशी। (Photo Credit: PTI)

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल करियर का धमाकेदार आगाज किया है। आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने 14 साल के वैभव ने छक्के के साथ खाता खोला। उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर कवर्स के ऊपर से गगनदायी छक्का जड़कर बता दिया कि वह कितने स्पेशल हैं। वैभव अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए हैं।

 

राजस्थान रॉयल्स को दिलाई अच्छी शुरुआत

 

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हो रहा है। LSG ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मुकाबले में कप्तान संजू सैमसन के बिना उतरी है। सैमसन पेट में चोट के कारण बाहर हैं। उनकी जगह वैभव सूर्यवंशी को मौका मिला। इसके साथ ही 14 साल 23 दिन के वैभव आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। 

 

यह भी पढ़ें: 200 प्लस रन बनाकर पहली बार हारी DC, जोस बटलर ने GT को टॉप पर पहुंचाया

 

इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में वैभव को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने के लिए भेजा गया। उन्हें पहले ओवर की चौथी गेंद पर स्ट्राइक मिली। वैभव ने अपनी पहली ही गेंद पर पीछे हटकर करारा प्रहार किया और गेंद को छक्के के लिए भेजा। इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव रखने वाले शार्दुल ठाकुर के खिलाफ वैभव के इस शॉट ने दुनिया को हैरान कर दिया। अगले ओवर में उन्होंने आवेश खान के सर के ऊपर से छक्का जड़ा। दूसरे छोर से यशस्वी जायसवाल ने भी आतिशी बल्लेबाजी की, जिससे राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में 61 रन बटोरे।

 

IPL में अपनी पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले खिलाड़ी:

  • रॉब क्विनी
  • केवोन कूपर
  • आंद्रे रसेल
  • कार्लोस ब्रेथवेट
  • अनिकेत चौधरी
  • जेवोन सियर्ल्स
  • सिद्धेश लाड
  • महीश थीक्षना
  • समीर रिजवी
  • वैभव सूर्यवंशी

 

यह भी पढ़ें: 'पता नहीं कहां से...' संजू सैमसन संग अनबन पर क्या बोले राहुल द्रविड़?

 

वैभव ने पहले IPL मैच में बनाए 34 रन

 

पावरप्ले की समाप्ति के बाद वैभव सूर्यवंशी ने विग्नेश राठी की शॉर्ट बॉल को पुल कर वाइड लॉन्ग की दिशा में छक्का लगाया। वह डेब्यू मैच में ही अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे तभी एडन मारक्रम की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। वैभव अगला पैर निकालकर डिफेंस करने के प्रयास में चूक गए और ऋषभ पंत ने गिल्लियां बिखेरने में देरी नहीं की। वैभव 20 गेंद में 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 52 गेंद में 85 रन की साझेदारी की।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap