14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है। वैभव आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। 19 अप्रैल को जयपुर में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) ने उन्हें डेब्यू करने का मौका दिया है। संजू सैमसन पेट में चोट के कारण यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह रियान पराग RR की कमान संभाल रहे हैं।
पराग ने टॉस के दौरान कहा कि वैभव सूर्यवंशी टीम में आए हैं। LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। वैभव को फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट में रखा गया है। वह रन चेज के दौरान बैटिंग करने उतरेंगे। इसी के साथ उनके नाम सबसे कम उम्र में आईपीएल डेब्यू करने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। इससे पहले प्रयास राय बर्मन के नाम यह उपलब्धि थी। 2019 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर ओर से प्रयास राय बर्मन ने 16 साल, 157 दिन की उम्र में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी।
यह भी पढ़ें: 200 प्लस रन बनाकर पहली बार हारी DC, जोस बटलर ने GT को टॉप पर पहुंचाया
आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
- वैभव सूर्यवंशी - 14 साल, 3 दिन (2025)
- प्रयास राय बर्मन - 16 साल, 157 दिन (2019)
- मुजीब उर रहमान - 17 साल, 11 दिन (2018)
- रियान पराग - 17 साल, 152 दिन (2018)
- सरफराज खान - 17 साल, 177 दिन (2015)
यह भी पढ़ें: 'पता नहीं कहां से...' संजू सैमसन संग अनबन पर क्या बोले राहुल द्रविड़?
IPL ऑक्शन में भी रच चुके हैं इतिहास
राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा था। तब उनकी उम्र महज 13 साल थी। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। 27 मार्च को उन्होंने अपना 14वां जन्मदिन मनाया था। वैभव भारतीय अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ 4 दिवसीय मैच में 58 गेंद में शतक ठोक दिया था। वैभव के नाम एक तिहरा शतक भी दर्ज है। बिहार के अंडर-19 टूर्नामेंट में उन्होंने यह कारनामा किया था।
लखनऊ सुपर जायंट्स - एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, आवेश खान, दिग्वेश राठी
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - मयंक यादव, आयुष बदोनी, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीत्जके
राजस्थान रॉयल्स - यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौड़