राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने कमाल किया है। IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 17 गेंदों में अर्धशतक जड़कर तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह IPL 2025 का सबसे तेज अर्धशतक है। गुजरात टाइटंस की टीम उनके सामने उखड़ गई। उन्होंने शतक जड़ने के बाद जो किया, अब वह वायरल हो रहा है।
वैभव सूर्यवंशी जब पारी खत्म होने के बाद ग्राउंड में पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले अपनी मां से मिले। लोगों की बधाइयां ले रहे थे, तभी उनके सामने राजस्थान रॉयल्स के मालिक के पैर छू लिए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वैभव सूर्यवंशी IPL में अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। मैच में वैभव ने 6 छक्के और 3 चौके लगाए। खासकर ईशांत शर्मा की गेंदों पर उन्होंने कहर बरपाया। चौथे ओवर में 3 छक्के और 2 चौके जड़े। इससे पहले 20 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने IPL डेब्यू में वैभव ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर सबको चौंका दिया था।
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी को सहवाग ने दी खास सलाह, बोले - कोहली से सीखो
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?
वैभव सूर्यवंशी बिहार के रहने वाले हैं। उनका जन्म समस्तीपुर में साल 2011 में हुआ था। मात्र 4 साल की उम्र से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया। उनके पिता संजीव ने घर के पीछे छोटा सा मैदान बनवाया है, जहां वैभव ने क्रिकेट प्रैक्टिस की शुरुआत की थी। 9 साल की उम्र में वैभव क्रिकेट एकेडमी में भर्ती हुए। 12 साल की उम्र में उन्होंने बिहार के लिए विनू मांकड़ ट्रॉफी में 5 मैचों में 400 रन बनाकर तहलका मचा दिया।
IPL में कैसे पहुंचे?
IPL 2025 में जब खिलाड़ियों की नीलामी के लिए बोली लगाई जा रही थी, तब राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स के साथ नीलामी में कांटे की टक्कर के बाद राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
यह भी पढ़ें: घर में PBKS से बदला लेगी KKR या श्रेयस अय्यर करेंगे एक और वार?
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी को निखारने वाले कोच?
वैभव ने अपने कोच मनीष ओझा को अपनी सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, 'मनीष सर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। मैं आज जो कुछ भी हूं, उनकी वजह से हूं।