logo

ट्रेंडिंग:

वरुण चक्रवर्ती ने साबित किया क्यों हैं वह एक्स-फैक्टर!

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दो मैचों में नहीं खेले थे। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के आखिरी लीग मुकाबले में खेलना का मौका मिला, जिसमें वरुण ने 5 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।

Varun Chakravarthy

वरुण चक्रवर्ती। (Photo Credit: ICC/X)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की सिरदर्द बढ़ा दी है। वरुण ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए, जिससे टीम इंडिया ने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा। 33 साल के वरुण पहले दो मैचों में प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं बन पाए थे लेकिन टूर्नामेंट के आखिरी लीग मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका मिला और उन्होंने इसे दोनों हाथों से लपका। वरुण चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 5 विकेट हॉल लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। इससे पहले रवींद्र जडेजा (2013) और मोहम्मद शमी (2025) ने यह कारनामा किया था।

 

वरुण को बाहर रखना होगी बड़ी भूल!

 

वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के प्रोविजनल चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में नहीं थे। आखिरी समय में उनकी एंट्री हुई। हालांकि मैदान पर उतरने के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ा। जब रविवार (2 मार्च) को उन्हें अपना जलवा दिखाने का मौका मिला तो उन्होंने वो कर दिया, जो भारतीय टीम उनसे चाहती थी। वरुण ने अपने दूसरे ही ओवर में कीवी ओपनर विल यंग को चलता कर दिया। खास बात ये रही कि उन्होंने पावरप्ले के तुरंत बाद ये विकेट चटकाया। इस चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया 10 से 30 ओवर के बीच में विकेट के लिए तरस गई थी। 

 

वरुण ने आते ही इस सूखे को खत्म किया, जिसके बाद कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने भी इस अवधि में विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड की टीम जब रन गति बढ़ाने के फिराक में थी, तब वरुण ने लगातार ओवरों में ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल का विकेट चटकाकर उनकी पारी पटरी से उतार दी और साबित किया कि क्यों उन्हें दुबई की पिच को देखते हुए एक्स फैक्टर माना जा रहा है। वरुण के पास मिडिल ओवर्स में विकेट लेने की कला है। ऐसे में अब नॉकआउट मैचों में उन्हें बेंच पर बैठाने का फैसला बड़ी भूल होगी।

 

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में क्या होगा भारत का प्लान? रोहित शर्मा ने बताया

 

सेमीफाइनल में खेलेंगे वरुण चक्रवर्ती?

 

भारतीय टीम अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की स्पिन की तिकड़ी के साथ पहले दो मैचों में उतरी। वरुण टीम कॉम्बिनेशन के कारण जगह नहीं बना सके। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह खिलाया गया। अब देखना होगा कि 5 विकेट लेने के बाद भी वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मार्च को सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में जगह बना पाते हैं या नहीं। कप्तान रोहित शर्मा पहले से भी कहते आए हैं और इस बार भी उन्होंने कहा कि वरुण में कुछ अलग है। 

 

न्यूजीलैंड से जीतने के बाद रोहित ने कहा, 'हम देखना चाहते थे कि वह (वरुण) क्या ऑफर कर सकते हैं। इस बारे में थोड़ा सोचना होगा कि अगले गेम के लिए क्या करना है लेकिन ऐसा सिरदर्द होना अच्छा है। अगर वह लय में हो तो उसकी गेंदों को पढ़ना बहुत मुश्किल है।'

 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित-कोहली-गिल के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap