मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की भारत की वनडे टीम में अचानक एंट्री हुई है। 33 साल के वरुण नागपुर में टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। यहीं पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। वरुण ने हाल ही में टी20 सीरीज में इंग्लैंड को खूब परेशान किया था। उन्होंने 14 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें वनडे टीम में भी शामिल किया जा सकता है।
तमिलनाडु के इस गेंदबाज ने अब तक वनडे इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। वरुण ने अब तक 23 लिस्ट-ए मैचों में 59 विकेट अपने नाम किए हैं। वह हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। वरुण ने तमिलनाडु के लिए खेलते हुए 6 मैच में 18 विकेट झटके थे।
चैंपियंस ट्रॉफी का रास्ता साफ!
वरुण को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिलने का मतलब है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, जिसमें कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के रूप में चार स्पिनर हैं। अगर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में जोड़ा जाता है तो इन चारों में से किसी एक को बाहर बैठना होगा। आईसीसी के गाइडलाइन के अनुसार, सभी टीम अपने स्क्वॉड में 11 फरवरी तक बदलाव कर सकती है।
यह भी पढ़ें: भारत या पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी में किसका पलड़ा भारी?
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।