logo

ट्रेंडिंग:

मां बनने वाली हैं विनेश फोगाट, सोशल मीडिया के जरिए दी फैंस को खुशखबरी

दिग्गज रेसलर विनेश फोगाट के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। विनेश और उनके पति सोमवीर राठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी।

Vinesh Phogat

विनेश फोगाट। (Photo Credit: Vinesh/X)

दिग्गज रेसलर विनेश फोगाट के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। विनेश ने गुरुवार (6 मार्च) को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की। विनेश पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने से चूक गई थीं। इसके बाद उन्होंने रेसलिंग से संन्यास ले लिया था। 

 

शादी में लिए 8 फेरे

 

विनेश फोगाट 7 साल पहले सोमवीर राठी के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। सोमवीर भी पेशे से पहलवान हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर विनेश को प्रपोज किया था। विनेश और सोमवीर ने साल 2018 में शादी रचाई। हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार, शादी में 7 फेरे लिए जाते हैं, लेकिन विनेश और सोमवीर ने 8 फेरे लिए। उन्होंने आठवें फेरे में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ का वचन लिया।

 

विनेश और सोमवीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा था, 'हमारी प्रेम कहानी जारी है। इसमें अब एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है।' ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने विनेश और सोमवीर को बधाई दी है।

 

यह भी पढ़ें: धारावी की झुग्गियों की सिमरन शेख, पड़ोसियों के ताने से WPL तक का सफर

 

 

रेसलिंग से संन्यास के बाद राजनीति में उतरीं

 

विनेश, बजरंग और साक्षी के साथ पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ रेसलर्स के आंदोलन का मुख्य चेहरा थीं। विनेश ने पेरिस ओलंपिक 2024 में फ्रीस्टाइल कुश्ती के 50 किलो वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया था। हालांकि गोल्ड मेडल वाले मैच के दिन उनका वजन ज्यादा पाया गया, जिस कारण वह मेडल से चूक गईं। 

 

विनेश ने इसके बाद रेसलिंग को अलविदा कह दिया और राजनीति में उतरने का फैसला किया। उन्होंने कांग्रेस जॉइन की और 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट पर बीजेपी उम्मीदवार योगेश कुमार को 5761 वोटों से पटखनी देकर जीत हासिल की।

 

सजीवन सजना: ऑटो चालक की बेटी, जिसने क्रिकेट से बदली परिवार की जिंदगी

Related Topic:#Vinesh Phogat

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap