logo

ट्रेंडिंग:

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने पिकलबॉल में आजमाए हाथ, क्या है यह खेल?

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पिकलबॉल में हाथ आजमाए। अमेरिका से शुरू हुआ यह खेल अब दुनिया के 70 देशों में पहुंच चुका है। 

Virat Kohli Anushka Sharma Pickleball session

पिकलबॉल खेलते विराट कोहली और अनुष्का शर्मा। (Photo Credit: RCB/X)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। प्लेऑफ से पहले आरसीबी अपना आखिरी लीग स्टेज मैच 23 मई को लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। आरसीबी का पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से 17 मई से था, जो बारिश में धुल गया। आरसीबी के खिलाड़ी इस बीच मिले ब्रेक का आनंद उठा रहे हैं। आरसीबी के प्लेयर्स का पिकलबॉल खेलते हुए तस्वीरें सामने आई हैं। खिलाड़ियों के अलावा टीम के सपोर्ट स्टाफ भी इस खेल में रमे नजर आ रहे हैं।

 

विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की जोड़ी भी इस खेल में हाथ आजमाती दिखी। तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कोहली-अनुष्का एक ही टीम से खेले। उन्होंने डबल्स मुकाबला खेला और रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीत भी दर्ज की। कोहली-अनुष्का की जोड़ी ने किसे हराया यह नहीं पता चल पाया है लेकिन उनके खेलने से पिकलबॉल खेल की चर्चा शुरू हो गई है। 

 

यह भी पढ़ें: MI के खिलाफ क्यों नहीं उतरे अक्षर पटेल? फाफ डुप्लेसी ने बताई वजह

 

 

क्या है पिकलबॉल?

 

पिकलबॉल का अंदाज टेनिस की तरह ही है लेकिन यह छोटे कोर्ट पर खेला जाता है। इस अनूठे खेल की शुरुआत अमेरिका में हुई थी। इसे रिटायर्ड लोगों ने मनोरंजन के लिए खेलना शुरू किया था लेकिन अब यह 70 देशों में अपना पैर पसार चुका है। पिकलबॉल को टेनिस, टेबल टेनिस और बैडमिंटन का मिश्रण माना जाता है। इसे रैकेट और हल्की प्लास्टिक गेंद से छोटे कोर्ट पर ऊंचे नेट के साथ खेला जाता है। कहा जाता है कि यह टेनिस जितना मेहनत कराने वाला या बैडमिंटन जितना थका देने वाला नहीं है लेकिन इससे शरीर का पूरा व्यायाम हो जाता है।  

 

यह भी पढ़ें: आ गया IPL प्लेऑफ्स का शेड्यूल, जानिए कहां और कब खेले जाएंगे मैच

 

पिकलबॉल को टेनिस के लिए खतरा बताया जा रहा है क्योंकि यह खेल बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इसे ओलंपिक में भी शामिल करने की मांग हो रही है। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 2028 में होने वाले ओलंपिक गेम्स में पिकलबॉल को शामिल करने की चर्चा थी। हालांकि लॉस एंजेलिस ओलंपिक कमिटी ने इसे पांच नए खेलों में शामिल नहीं किया। भारत में यह खेल 2006 में आया था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap