भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के दिग्गज बैट्समैंन विराट कोहली ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह रिकॉर्ड बनाकर कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए उन्हें पछाड़ दिया है।
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: भारत पाकिस्तान मैच, सोशल मीडिया पर क्या है माहौल?
287वीं पारी में हासिल उपलब्धि
विराट कोहली ने यह उपलब्धि 299वें वनडे मैच की 287वीं पारी में हासिल की है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने यह उपलब्धि 350वीं पारी में हालिस की थी। यानि कि कोहली ने सचिन से 63 इनिंग पहले ही 14 हजार रन बना लिया है। कोहली ने जब पाकिस्तान के साथ आज खेलना शुरू किया तो उनके नाम 14,985 रन थे, लेकिन उन्होंने 15 रन बनाकर 14 हजार रनों का लक्ष्य छू लिया।
कुमार संगाकारा से पीछे कोहली
सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वालों में कोहली और सचिन के बाद श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं। रनों की बात करें तो पहले पर सचिन 18,426 रन, कुमार संगाकारा 14,234 के साथ दूसरे और कोहली 14,000 के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। बता दें कि कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: LIVE: रोहित के बाद गिल भी OUT, कोहली क्रीज पर डटे
विराट कोहली दुनयाभर में वनडे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से हैं। वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट के ही नाम है। वह इस फॉर्मेट में अभी तक 50 शतक लगा चुके हैं। इस लिस्ट में भी उन्होंने सचिन तेंदुलकर को ही पछाड़ा था। सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे करियर में 49 शतक हैं।