logo

ट्रेंडिंग:

कोन्सटास को कंधा मारने के बाद विराट कोहली को क्या सजा मिली?

बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन खत्म होने के बाद विराट कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज सैम कोन्सटास को धक्का मार दिया था।

Virat Kohli Sam Konstas Exchange

सैम कोन्सटास को टक्कर मारते विराट कोहली। (फोटो - स्क्रीनग्रैब 7 Cricket/X)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर आईसीसी ने जुर्माना लगा दिया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने कोहली की 20 फीसदी मैच फीस काटी है। राहत की बात है कि उन्हें एक ही डिमेरिट पॉइंट दिया गया है। अगर कोहली को 2 से ज्यादा डिमेरिट प्वॉइंट मिलते तो वह सिडनी टेस्ट से सस्पेंड भी हो सकते थे। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज सैम कोन्सटास को टक्कर मारने के कारण कोहली को ये सजा मिली है।

 

कोन्सटास को मारा था कंधा

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन (गुरुवार) 10वें ओवर के बाद सैम कोन्सटास और विराट कोहली की टक्कर हुई थी। ओवर खत्म होने के बाद कोहली दूसरे एंड पर स्लिप की ओर जा रहे थे। वहीं कोन्सटास भी अपना एंड बदल रहे थे। इसी दौरान कोहली सीधे कोन्सटास की तरफ चलकर आए और उन्हें कंधा मार दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस भी हुई। उस्मान ख्वाजा और अंपायर्स ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। मेलबर्न में दिन का खेल खत्म होने के बाद कोहली पर जुर्माना लगाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह लेवल 1 के दोषी पाए गए हैं। रेफरी के सामने सुनवाई के दौरान उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।

 

 

कोन्सटास ने डेब्यू मैच में काटा गदर

 

19 साल के सैम कोन्सटास ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के ओपनर हैं। उन्होंने अपनी पहली ही पारी में जबरदस्त जज्बा दिखाया। इस युवा बल्लेबाज भारत के धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह को साधारण गेंदबाज बना दिया था। कोन्सटास ने 65 गेंद में 60 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वह रवींद्र जडेजा की गेंद पर LBW आउट होकर पवेलियन लौटे।

 

मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया

 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए। कोन्सटास समेत उनके टॉप-4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोके। ख्वाजा ने 57 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान पैट कमिंस (8) उनका साथ निभा रहे हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 जबकि वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और आकाश दीप ने एक-एक विकेट झटके।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap