logo

ट्रेंडिंग:

विराट कोहली को आना ही होगा इंडिया, BCCI ने दी सख्त चेतावनी!

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 6 महीने पहले खेला था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले भारत आना होगा। BCCI ने सख्त चेतावनी जारी की है। क्या है पूरा माजरा? यहां समझिए।

Virat Kohli

विराट कोहली। (Photo Credit: ICC/X)

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली फिर सुर्खियों में आ गए हैं। आईपीएल 2025 के बाद से मैदान से दूर कोहली के चर्चा में आने की बड़ी वजह BCCI की हिदायत है। दरअसल, बोर्ड ने खिलाड़ियों के फिटनेस टेस्ट लेने शुरू कर दिए हैं और कहा है कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों को प्री-सीजन टेस्ट से गुजरना होगा। ये टेस्ट बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हो रहे हैं।

 

भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा, टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर का जल्द ही टेस्ट होना है। वहीं विराट कोहली का टेस्ट कब होगा, इस पर कुछ भी साफ नहीं है। कोहली कुछ दिनों पहले लंदन में देखे गए थे। समझा जा रहा है कि वह फिटनेस टेस्ट के लिए आने वाले दिनों में बेंगलुरु की फ्लाइट पकड़ेंगे।

 

यह भी पढ़ें: 'मास्टर जी' के बेटे ने 4 गेंद में लिए 4 विकेट, कौन हैं आकिब नबी?

क्यों हो लिया जा रहा है फिटनेस टेस्ट?

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 4 अगस्त को खत्म हुआ था। इसके बाद से सभी खिलाड़ी ब्रेक पर हैं। इसलिए आने वाले मैचों से पहले सबका फिटनेस टेस्ट लिया जा रहा है।

 

BCCI के एक अधिकारी ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'सभी खिलाड़ियों को प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा, यह कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार जरूरी है। ये टेस्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को यह समझने में मदद करते हैं कि खिलाड़ियों को किन चीजों पर काम करने की जरूरत है या वे कहां कमी महसूस कर रहे हैं। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद एक बड़ा ब्रेक था। इसलिए खिलाड़ियों को घर पर ही एक्सरसाइज करने के लिए कुछ सेट दिया गया था।'

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप में विजयी शुरुआत... भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 4-3 से हराया

कोहली 6 महीने से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेले

36 साल के विराट कोहली ने भारत के लिए आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के रूप में खेला था। इसके बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। वह टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। कोहली अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं।

 

ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले उन्हें भी फिटनेस टेस्ट देना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान के बाद कोहली और रोहित से उनके फ्यूचर को लेकर BCCI एक मीटिंग करेगा। उनसे कहा जा सकता है कि अगर वे 2027 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं तो उन्हें आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना होगा। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap