भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली अपना 300वां वनडे मैच खेलने वाले हैं। दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस मुकाबले में वह कई रिकॉर्ड तोडेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की कोशिश होगी कि विराट को 'विराट स्कोर' बनाने से रोक दें।
विराट कोहली इस मैच के साथ ही कई ऐसे रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं, जिन्हें दुनिया के कम बल्लेबाज बना पाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच में वह अपना 300वां वनडे मैच खेलने वाले हैं। विराट कोहली कम से कम 300 वनडे, 100 टेस्ट और 100 टी20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले हैं।
वह ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले 22वें खिलाड़ी होंगे। क्रिस गेल के बाद 6 साल में 300 वनडे खेलने का श्रेय अब विराट कोहली को मिलने वाला है। वह 300 वनडे मैच खेलने वाले 7 हिंदुस्तानी खिलाड़ियों में से एक बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल पहले कीवियों ने भारत को दिया था गहरा जख्म
आइए जानते हैं उनसे पहले किन लोगों ने यह उपलब्धि हासिल की है-
- मोहम्मद अजहरुद्दीन
- सचिन तेंदुलकर
- राहुल द्रविड़
- सौरव गांगुली
- युवराज सिंह
- महेंद्र सिंह धोनी
यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड का मैच आज, डराने वाले हैं कीवियों के आंकड़े
क्या फिर शतक जड़ेंगे विराट कोहली?
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है। उनका करियर नए कीर्तिमान स्थापित कर पा रहा है। 300वें वनडे से ज्यादा मैच खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी बन गए हैं। दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ उनके नाबाद शतक ने न केवल उनके दबदबे को मजबूत किया बल्कि उन्हें ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 5 पर भी पहुंचा दिया। विराट कोहली 14,000 रन पार करने वाले वनडे इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। अब इस मैच पर भी सबकी निगाहें उन्हीं पर टिकी हैं।