भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। कोहली ने जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया, वह आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप को मिलाकर 24वीं बार पचास के आंकड़े को पार किया। इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया। सचिन के नाम 23 फिफ्टी प्लस स्कोर थे।
चैंपियंस ट्रॉफी में सातवां 50 प्लस स्कोर
विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना सातवां 50 प्लस स्कोर बनाया। उन्होंने वर्ल्ड कप में 17 बार 50 रन के आंकड़े को पार किया है। इस मामले में वह सचिन से पीछे हैं। मास्टर ब्लास्टर ने वर्ल्ड कप में 21 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे। कोहली के बल्ले से 2023 वर्ल्ड कप में 9 पचास प्लस स्कोर निकले थे, जिसकी मदद से टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार के सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: ICC वनडे नॉकआउट मैच में फिर फेल हुए रोहित, नौसिखिए बॉलर ने किया आउट
ICC वनडे इवेंट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर
- विराट कोहली - 24 (53 पारी)
- सचिन तेंदुलकर - 23 (58 पारी)
- रोहित शर्मा - 18 (41 पारी)
- कुमार संगकारा - 17 (56 पारी)
- रिकी पोंटिंग - 16 (60 पारी)
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया? जानें पूरी बात
धवन भी छूटे पीछे
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार (4 मार्च) को विराट कोहली के बल्ले से 84 रन निकले। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 265 रन के चेज में कोहली भले ही मैच फिनिश नहीं कर सके लेकिन उन्होंने अपनी पारी के दौरान कई कीर्तिमान स्थापित किए। कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। इस मामले में उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ा। धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में 701 रन बनाए थे, जिससे कोहली आगे निकल गए हैं।