logo

ट्रेंडिंग:

11 मौतें, 92 दिन... विराट कोहली ने बेंगलुरु भगदड़ पर अब तोड़ी चुप्पी

IPL खिताब जीतने के बाद RCB ने जश्न का आयोजन किया था, जिसमें भगदड़ मच गई थी और 11 लोग मारे गए थे। इस हादसे पर RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पहली बार बयान दिया है।

Virat Kohli

विराट कोहली। (Photo Credit: IPL/X)

RCB  के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बेंगलुरु भगदड़ पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। 3 महीने पहले हुए इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों से उन्होंने कहा कि आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है। 4 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थेकोहली ने कहा कि टीम आगे से सावधानी और जिम्मेदारी से आगे बढ़ेगी

 

दरअसल, RCB ने IPL खिताब का सूखा खत्म करने के बाद ग्रैंड सेलिब्रेशन का प्लान बनाया थाउसने बार-बार अपने सोशल मीडिया हैंडल सेेलिब्रेशन को लेकर पोस्ट किया, जिसके बाद लाखों की संख्या में फैंस एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर उमड़ गएइतनी भारी भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौजूद नहीं था और भगदड़ मच गई थी

 

यह भी पढ़ें: CSK के चेयरमैन बने एन श्रीनिवासन, बोर्ड में बेटी की भी कराई एंट्री

कोहली ने अपने बयान में क्या-क्या कहा?

विराट कोहली ने अपने बयान में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दीउन्होंने घायलों के प्रति भी संवेदना जताईकोहली का बयान RCB ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया हैकोहली ने बेंगलुरु भगदड़ पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'आप कभी भी इस तरह दिल तोड़ने वाली घटना का सामना नहीं करना चाहते। जो हमारी टीम के इतिहास का सबसे खुशी का पल होना चाहिए था, वह एक दुखद घटना में बदल गया।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'मैं उन परिवारों के बारे में सोच रहा हूं और प्रार्थना कर रहा हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया और उन प्रशंसकों के लिए भी जो घायल हुए। आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा हैहम सब मिलकर सावधानी, सम्मान और जिम्मेदारी से आगे बढ़ेंगे।'

 

यह भी पढ़ें: US ओपन 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच, अल्कारेज से होगी भिड़ंत

 

फ्रेंचाइजी ने शुरू किया 'RCB CARES'

बेंगलुरु भगदड़ की आधिकारिक जांच में बताया गया है कि इस घटना का कारण उचित मंजूरी का अभाव और अत्यधिक भीड़ थी, जो फ्रेंचाइजी द्वारा सोशल मीडिया पर भेजे गए निमंत्रणों के कारण उमड़ी थी। पुलिस ने स्वीकार किया कि दर्शकों को नियंत्रित करने के लिए उनके पास संख्या बल बहुत कम था और जांच में RCB को प्रशंसकों को बड़ी संख्या में आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया। इसके बाद, RCB ने मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की और उनकी स्मृति में सार्थक कार्रवाई करने का संकल्प लिया। फ्रेंचाइजी ने 'RCB CARES' नामक एक फाउंडेशन भी शुरू किया, जिसने बेहतर भीड़ मैनेजमेंट प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए स्टेडियम अधिकारियों, खेल निकायों और लीग भागीदारों के साथ मिलकर काम करने का वादा किया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap