RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बेंगलुरु भगदड़ पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। 3 महीने पहले हुए इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों से उन्होंने कहा कि आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है। 4 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे। कोहली ने कहा कि टीम आगे से सावधानी और जिम्मेदारी से आगे बढ़ेगी।
दरअसल, RCB ने IPL खिताब का सूखा खत्म करने के बाद ग्रैंड सेलिब्रेशन का प्लान बनाया था। उसने बार-बार अपने सोशल मीडिया हैंडल से सेलिब्रेशन को लेकर पोस्ट किया, जिसके बाद लाखों की संख्या में फैंस एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर उमड़ गए। इतनी भारी भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौजूद नहीं था और भगदड़ मच गई थी।
यह भी पढ़ें: CSK के चेयरमैन बने एन श्रीनिवासन, बोर्ड में बेटी की भी कराई एंट्री
कोहली ने अपने बयान में क्या-क्या कहा?
विराट कोहली ने अपने बयान में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने घायलों के प्रति भी संवेदना जताई। कोहली का बयान RCB ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। कोहली ने बेंगलुरु भगदड़ पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'आप कभी भी इस तरह दिल तोड़ने वाली घटना का सामना नहीं करना चाहते। जो हमारी टीम के इतिहास का सबसे खुशी का पल होना चाहिए था, वह एक दुखद घटना में बदल गया।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं उन परिवारों के बारे में सोच रहा हूं और प्रार्थना कर रहा हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया और उन प्रशंसकों के लिए भी जो घायल हुए। आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम सब मिलकर सावधानी, सम्मान और जिम्मेदारी से आगे बढ़ेंगे।'
यह भी पढ़ें: US ओपन 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच, अल्कारेज से होगी भिड़ंत
फ्रेंचाइजी ने शुरू किया 'RCB CARES'
बेंगलुरु भगदड़ की आधिकारिक जांच में बताया गया है कि इस घटना का कारण उचित मंजूरी का अभाव और अत्यधिक भीड़ थी, जो फ्रेंचाइजी द्वारा सोशल मीडिया पर भेजे गए निमंत्रणों के कारण उमड़ी थी। पुलिस ने स्वीकार किया कि दर्शकों को नियंत्रित करने के लिए उनके पास संख्या बल बहुत कम था और जांच में RCB को प्रशंसकों को बड़ी संख्या में आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया। इसके बाद, RCB ने मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की और उनकी स्मृति में सार्थक कार्रवाई करने का संकल्प लिया। फ्रेंचाइजी ने 'RCB CARES' नामक एक फाउंडेशन भी शुरू किया, जिसने बेहतर भीड़ मैनेजमेंट प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए स्टेडियम अधिकारियों, खेल निकायों और लीग भागीदारों के साथ मिलकर काम करने का वादा किया है।