12 मई को इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने लगभग दो महीने बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपनी दाढ़ी और उसे कलर करने का जिक्र करके यह बताने की कोशिश की कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का समय आ गया था। कोहली ने संन्यास के पीछे कोई स्पष्ट वजह तो नहीं बताई, लेकिन इशारे में सन्यास के फैसले के पीछे अपनी बढ़ती उम्र की तरफ जरूर इंगित किया है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज की यूवीकैन फाउंडेशन नाम से एक संस्था है। यह संस्था कैंसर पीड़ितों की मदद करती है। युवराज सिंह ने फंड जुटाने के उद्देश्य से लंदन में यूवीकैन फाउंडेशन का एक कार्यक्रम रखा। इसमें सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, क्रिस गेल, केविन पीटरसन और डैरेन गॉफ जैसे दिग्गज पहुंचे। 8 जुलाई को विराह कोहली ने कार्यक्रम के दौरान पहली बार अपने संन्यास के फैसले पर बात की।
यह भी पढ़ें: करारी हार के बाद लाइन पर आए अंग्रेज, लॉर्ड्स टेस्ट में ऐसी होगी पिच
मंच पर पहुंचते कोहली ने क्या कहा?
कार्यक्रम के मंच पर रवि शास्त्री, केविन पीटरसन, क्रिस गिल, डैरेन गॉफ और युवराज सिंह थे। तभी एंकर गौरव कपूर ने विराह कोहली से मंच पर आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मैदान में हर कोई आपको याद कर रहा है। मंच पर पहुंचने के बाद कोहली ने कहा, 'मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी रंगी है। ऐसा समय है जब आप हर चार दिन में अपनी दाढ़ी रंगते हैं।'
यह भी पढ़ें: पाटा पिच बनवाकर भी हारा इंग्लैंड, तीसरे टेस्ट के लिए कर डाली नई मांग
कोहली चौथे सफल टेस्ट कप्तान
विराट कोहली ने रोहित शर्मा के संन्यास से पांच दिन बाद 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 मैच खेले हैं। उन्होंने 7 दोहरे शतक, 30 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से 9,230 रन बनाए हैं। अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कोहली के अलावा किसी अन्य भारतीय ने सात दोहरे शतक नहीं जड़े हैं। कोहली की कप्तानी में भारत लंबे समय तक टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज रहा। ऑस्ट्रेलिया में भारत को पहली टेस्ट सीरीज कोहली ने जितवाई थी। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 68 में से 40 मैचों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद वह ग्रीम स्मिथ, रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ के बाद चौथे सबसे सफल कप्तान बन गए थे।