logo

ट्रेंडिंग:

3 बातें बता रही हैं कि वनडे वर्ल्ड कप खेलने लायक नहीं बचे कोहली-रोहित!

भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं, इस समय यह सवाल जोरों पर है। रिपोर्ट्स हैं ये दोनों दिग्गज BCCI के प्लान में शामिल नहीं हैं।

Virat Kohli Rohit Sharma

विराट कोहली और रोहित शर्मा। (Photo Credit: BCCI/X)

2027 वनडे वर्ल्ड कप में अभी 2 साल से ज्यादा समय है लेकिन इसकी चर्चा हर दूसरे दिन सुनने को मिलती है। इसके पीछे कारण है कि भारतीय टीम के दो सितारे विराट कोहली और रोहित का फ्यूचर इसी टूर्नामेंट पर टिका है। कोहली और रोहित टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद दोनों ने एक ही साथ इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। वहीं इसी साल मई में उन्होंने 5 दिन के अंतराल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

 

अब वे टीम इंडिया की जर्सी में सिर्फ वनडे खेलते दिखेंगे। कोहली और रोहित अक्टूबर में ऐक्शन में नजर आ सकते हैं। भारतीय टीम 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। इससे पहले खबरें आ रही हैं कि कोहली और रोहित की यह आखिरी सीरीज हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों दिग्गज BCCI के 2027 वनडे वर्ल्ड कप प्लान में नहीं हैं। टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयारी कर रहे हैं। मैनेजमेंट के फैसले के पीछे ये 3 वजहें हो सकती हैं।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में पिटे राशिद खान ने अपनी खोई फॉर्म कैसे हासिल की?

      1. उम्र कोहली-रोहित के साथ नहीं

रोहित शर्मा फिलहाल वनडे टीम के कप्तान हैं। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने इस साल मार्च में चैंपियंस ट्ऱॉफी का खिताब जीता। रोहित कई बार कह चुके हैं कि उनका सपना वनडे वर्ल्ड कप जीतना है। बढ़ती उम्र उनके इस सपने को चकनाचूर कर सकती है। रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक 40 साल के हो जाएंगे। हालिया समय में कोई भारतीय खिलाड़ी इतनी उम्र में इंटनरेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाया है। ऊपर से इतने बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए शायद ही उन्हें मौका मिले।

 

विराट कोहली की बात करें तो अगले वनडे वर्ल्ड कप तक वह लगभग 38 साल के होंगे। कोहली अपने टेस्ट रिटायरमेंट का कारण इशारों-इशारों में उम्र को बता चुके हैं। वह अभी 36 साल के हैं। उनकी फिटनेस को देखते हुए वह अभी 2 साल और आराम से खेल सकते हैं लेकिन उनके फ्यूचर में भी उम्र ही आड़े आएगा।

 

BCCI ने नियम बनाया हुआ है कि टेस्ट क्रिकेट के प्लान्स में शामिल खिलाड़ियों को घरेलू रेड बॉल फॉर्मेट में खेलना जरूरी है। इसी तरह कोहली और रोहित को वनडे टीम में बने रहने के लिए 50 ओवर फॉर्मेट में आयोजित होने वाला घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में उतरना पड़ सकता है। उम्र के इस पड़ाव में दोनों घरेलू क्रिकेट में पसीना बहाएंगे या नहीं, यह बड़ा सवाल है।

 

यह भी पढ़ें: 'फैंस गुमराह हो गए हैं,' बुमराह की ट्रोलिंग पर भड़का पूर्व भारतीय ओपनर

     2. चोटिल हुए तो टीम में आएगा खालीपन

कोहली-रोहित के वर्ल्ड टीम में होने से लीडरशिप की कोई कमी नहीं होगी लेकिन अगर इन्हें ऐन वक्त पर चोट लगती है और ये टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो इनकी जगह भरना आसान नहीं होगा। बढ़ती उम्र में खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा ज्यादा रहता है। सेलेक्टर्स के ध्यान में भी ये चीजें होंगी। यही कारण है कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अभी से युवाओं को आजमाने की तैयारी चल रही है।

 

यशस्वी जायसवाल ओपनिंग के लिए प्रमुख दावेदार के रूप में देखे जा रहे हैं। कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर में से किसी एक को दी जा सकती है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी की थी और वनडे सीरीज में जीत भी दिलाई थी। मगर उन्हें कप्तान बनाए जाने की संभावना कम है।

 

शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 750 से ज्यादा रन बनाए। कप्तानी में उनके कुछ फैसले सही नहीं रहे लेकिन सीरीज में 2-2 के परिणाम के बाद वनडे में भी मैनेजमेंट उन पर भरोसा जता सकता है। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बतौर कप्तान खिताब जीते हैं। साथ ही मिडिल ऑर्डर में वह अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं। ऐसे में अगर BCCI समय रहते कोहली-रोहित से आगे बढ़ना चाहता है तो उसके पास उचित विकल्प मौजूद हैं।

 

2023 वर्ल्ड कप के बाद रोहित के ODI आंकड़े

2023 वर्ल्ड कप के बाद कोहली के ODI आंकड़े

मैच - 11

मैच - 10

रन - 459

रन - 333

औसत - 41.72

औसत - 37

अर्धशतक - 3

अर्धशतक - 2

शतक - 1

शतक - 1

       3. एक फॉर्मेट खेलकर लय बनाए रखना मुश्किल

कोहली और रोहित इंटनरेशनल क्रिकेट के सिर्फ फॉर्मेट में खेलकर ज्यादा समय तक फॉर्म बरकरार नहीं रख सकते। वनडे क्रिकेट में उनके हालिया आंकड़े संतोषजनक हैं लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि जब वे आखिरी बार इस फॉर्मेट में उतरे थे, तब दोनों टेस्ट क्रिकेट में एक्टिव थे। कोहली-रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था।

 

BCCI कह चुका है कि जो खिलाड़ी इंटनरेशनल क्रिकेट के जिस फॉर्मेट में एक्टिव हैं और टीम इंडिया में सेलेक्ट होना चाहते हैं तो उन्हें उसी फॉर्मेट के घरेलू टूर्नामेंट में खेलना होगा। बोर्ड ने ऐसा इसलिए किया है कि खिलाड़ी फॉर्मेट के अनुसार रिदम में रहें। इसी कारण इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली-रोहित रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आए। अगर वे विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए राजी नहीं होते हैं तो उन्हें लय बनाए रखना मुश्किल होगा। हो सकता है कि इस कारण दोनों को टीम में भी नहीं चुना जाए।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap