logo

ट्रेंडिंग:

टैलैंट की कमी नहीं, कोहली जैसे और खिलाड़ी आएंगे, ये क्या बोल गए ओवैसी

विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनके कवर ड्राइव की कमी खलेगी लेकिन देश में टैलेंट की कमी नहीं है, कोहली जैसे और भी खिलाड़ी आएंगे।

Asaduddin Owaisi PTI

असदुद्दीन ओवैसी। (Photo Credit: Screengrab via PTI/X)

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हुए हैं। कोहली ने 12 मई को अपने सबसे फेवरेट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। उनके इस फैसले से फैंस काफी निराश हैं। उनका मानना है कि कोहली अभी 2-3 साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी कहा कि कोहली कम से कम 2 साल और इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में बने रहते तो अच्छा रहता। इस बीच हैदराबाद के सांसद और AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दिया है।

 

ओवैसी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को शनिवार को दिए इंटरव्यू में कहा कहा कि देश में टैलेंट की कमी नहीं है। कोहली जैसे खिलाड़ी और भी आएंगे। उन्होंने कोहली की जमकर तारीफ भी की और उन्हें शानदार खिलाड़ी बताया। ओवैसी ने कोहली को लेकर कहा, 'जबरदस्त खिलाड़ी हैं। हमें उनके कवर ड्राइव की कमी खलेगी। जिस तरह से वह गेंदबाज के सिर के ऊपर से गेंद को मारते थे, वह कमाल का था। शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन उनके जैसे और भी खिलाड़ी होंगे। ऐसा नहीं है कि भारत में टैलेंट नहीं है।'

 

यह भी पढ़ें: PKL ऑक्शन से पहले 83 खिलाड़ी हुए रिटेन, शादलू को हरियाणा ने किया रिलीज

 

सिराज की भी तारीफ में गढ़े कसीदे

 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट ने खेल को लोकतांत्रिक बना दिया है और सभी तरह की पृष्ठभूमि के खिलाड़ियों को शीर्ष पर पहुंचने का मौका दिया है। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का हवाला दिया। ओवैसी ने कहा, 'आज मोहम्मद सिराज को देखिए। माशाअल्लाह। गरीब पृष्ठभूमि से आया एक लड़का। कड़ी मेहनत से वह आगे बढ़ा और 100 टेस्ट विकेट लिए। उसकी जर्नी प्रेरणादायी है। मुझे उम्मीद है कि वह भारत के लिए खूब खेलेगा और भारत को कई जीत दिलाएगा।' ओवैसी की तरह सिराज भी हैदराबाद शहर से आते हैं।

 

ओवैसी कॉलेज के दिनों में क्रिकेट खेला करते थे और वह मीडियम पेस गेंदबाजी करते थे। 90 के दशक की शुरुआत में एक इंटर-यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में के फाइनल मैच में उन्होंने वेंकटेश प्रसाद से काफी बेहतर प्रदर्शन किया था। वेंकटेश प्रसाद आगे चलकर टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज बने। वहीं ओवैसी कानून की पढ़ाई के लिए लंदन चले गए। इसके बाद उनका क्रिकेट करियर आगे नहीं बढ़ पाया। ओवैसी उस मैच को याद करते हुए कहते हैं, 'हम मैच हार गए लेकिन मुझे छह विकेट मिले थे और वेंकटेश को एक भी विकेट नहीं मिला था।'

 

असदुद्दीन ओवैसी ने इस बात से इनकार किया कि अगर वह क्रिकेट खेलते रहते तो हैदराबाद के मोहम्मद अजहरुद्दीन, आबिद अली, एम एल जयसिम्हा, गुलाम हुसैन और वीवीएस लक्ष्मण जैसी लोकप्रियता हासिल करते। ओवैसी ने कहा कि ये सभी सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं और वह बस एक औसत गेंदबाज थे।

 

यह भी पढ़ें: दोहा में दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा, अब कैसे जीतेंगे डायमंड लीग?

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap