भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी शुरू कर दी है। कोहली ने शुक्रवार (8 अगस्त) को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में ट्रेनिंग सेशन की तस्वीर शेयर की, जिसमें वह आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच नईम अमिन के साथ नजर आ रहे हैं। कोहली ने ट्रेनिंग में मदद करने के लिए अमिन को धन्यवाद कहा।
अक्टूबर में ऐक्शन में दिखेंगे कोहली
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद कोहली को मैदान में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कोहली अगस्त महीने में ऐक्शन में नजर आने वाले थे लेकिन बांग्लादेश का व्हाइट बॉल दौरा होने के बाद फैंस का इंतजार बढ़ गया। भारतीय टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलेगी।
कोहली टी20 इंटरनेशनल को पहले ही अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ वनडे सीरीज में खेलेंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होगी। इसी सीरीज के लिए कोहली ने नेट्स में पसीना बहाना शुरू किया है। उन्होंने नईम अमिन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ट्रेनिंग सेशन में मदद करने के लिए धन्यवाद भाई। आपको देखकर हमेशा अच्छा लगता है।' तस्वीर में कोहली हमेशा की तरह फिट लग रहे हैं और उन्होंने ग्रे कलर की टी-शर्ट और नीली ट्राउजर पहनी हुई है।
सफेद दाढ़ी में वायरल हुई थी कोहली तस्वीर
विराट कोहली की ट्रेनिंग की तस्वीर उस समय आई है, जब उनका सफेद दाढ़ी वाला लुक वायरल है। वायरल तस्वीर में कोहली लंदन में एक फैन के साथ खड़े हैं और पोज देते नजर आ रहे हैं। इस फोटो में उनका सफेद दाढ़ी लोगों का ध्यान खींच रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स का इस पर अलग-अलग रिएक्शन सामने आया है।
कोहली टीम इंडिया की जर्सी में आखिरी बार इस साल जनवरी में दिखे थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्होंने सिडनी में अंतिम इंटनरेशनल मुकाबला खेला था।