एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। टी20 फॉर्मेट में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट आगाज 9 सितंबर से होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट के आयोजन पर संशय था। हालांकि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी परेशानियों से निपटते हुए टूर्नामेंट के सफल आयोजन की तैयारियां कर ली हैं। एशिया कप में 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच का रास्ता भी साफ हो गया है। भारत सरकार से इसकी मंजूरी मिल गई है, जिसकी आलोचना हो रही है।
लोगों का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले को हम भूले नहीं हैं। पाकिस्तान का हर मोर्चे पर बहिष्कार होना चाहिए। इस बीच एशिया कप के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान मुकाबले का प्रोमो जारी कर लोगों का गुस्सा भड़का दिया है। प्रोमो में भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी नजर आ रहे हैं। सहवाग हमेशा पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब में देते रहे हैं लेकिन उन्हें भारत-पाक एशिया कप मुकाबले को प्रमोट करते देख लोग नाराज हैं। सोशल मीडिया पर सहवाग की तीखी आलोचना हो रही है।
यह भी पढ़ें: 'किसको दिक्कत है...' रिटायरमेंट की अफवाहों पर भड़के मोहम्मद शमी
पैसों के लिए देशभक्ति भूले?
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई की। पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। आतंक के पनाहगार पाकिस्तान ने इसे अपने ऊपर हमला समझा और ड्रोन अटैक शुरू कर दिए, जिसका उसे भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब मिला। दोनों देशों के बीच 3 दिन तक सैन्य संघर्ष चला। 10 मई को सीजफायर का ऐलान किया गया।
ऑपरेश सिंदूर के बाद पाकिस्तान के हमले की सहवाग ने आलोचना की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'पाकिस्तान ने युद्ध का रास्ता तब चुना जब उसके पास चुप रहने का मौका था। उसने अपनी आतंकवादी संपत्तियों को बचाने के लिए युद्ध छेड़ दिया, यह उसके बारे में बहुत कुछ कहता है। हमारी सेनाएं माकूल जवाब देंगी, ऐसा जवाब जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा।'
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेमिंग बिल से कोहली-रोहित को होगा करोड़ों का नुकसान
एशिया कप के प्रमोशनल वीडियो में नजर आने के बाद सहवाग का यह ट्वीट काफी वायरल है। उन पर पैसों के आगे झुकने वाला बताया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा कि सहवाग साहब साबित कर रहे हैं कि जहां विज्ञापन का पैसा शुरू होता है, देशभक्ति वहीं खत्म हो जाती है।