logo

ट्रेंडिंग:

जूनियर सहवाग की बैटिंग देखी क्या? आर्यवीर ने डेब्यू मैच में काटा गदर

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने दिल्ली प्रीमियर लीग में अपने डेब्यू मैच में धुआंधार बैटिंग की, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Aaryavir Sehwag Batting

शॉट खेलते आर्यवीर सहवाग। (Photo Credit: screengrab via DPL/X)

वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में अपने बल्ले की धमक दिखाई है। 17 साल के आर्यवीर ने बुधवार (27 अगस्त) को DPL डेब्यू पर बेखौफ बैटिंग कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। आर्यवीर की बैटिंग में उनके पापा और टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग की झलक साफ नजर आई। उन्होंने नवदीप सैनी जैसे तेज गेंदबाज को लगातार दो कड़ाकेदार चौके जड़े। नवदीप सैन भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। उनके खिलाफ आर्यवीर ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पहले मैच में मचाया धमाल

सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम में शामिल आर्यवीर को ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला। बड़े मंच पर पहली बार खेल रहे आर्यवीर के ऊपर थोड़ा भी दबाव नहीं दिखा और उन्होंने 16 गेंद में 137.50 के स्ट्राइक रेट से 22 रन की पारी खेल अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। आर्यवीर ने अपनी पारी में 4 चौके लगाए। नवदीप सैनी के खिलाफ लगाया उनका ऑनअप शॉट काफी सूर्खियां बटोर रहा है।

 

यह भी पढ़ें: 'अब कहां गई देशभक्ति?' भारत-पाक मैच को प्रमोट कर बुरे फंसे सहवाग

 

8 लाख में बिके थे आर्यवीर

DPL 2025 के ऑक्शन में आर्यवीर सहवाग के लिए सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपए की बोली लगाई थी। यश धुल जैसे बल्लेबाज का टॉप ऑर्डर में रहते हुए आर्यवीर की जगह नहीं बन रही थी। ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ यश धुल नहीं खेले, जिसके बाद आर्यवीर के लिए दरवाजे खुले और उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। बता दें कि वीरेंद्र सहवाग के छोटे बेटे वेदांत DPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे।

 

यह भी पढ़ें: 'किसको दिक्कत है...' रिटायरमेंट की अफवाहों पर भड़के मोहम्मद शमी

 

क्या रहा मैच का नतीजा?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम 93 रन ही सिमट गई। तेज गेंदबाज मनी ग्रेवाल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर 5 विकेट लिए। सेंट्रल दिल्ली किंग्स की 10 मैचों में यह सातवीं जीत रही। वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई है। हार के बाद अनुज रावत की कप्तानी वाली ईस्ट दिल्ली राइडर्स दूसरे स्थान पर खिसक गई। ये दोनों टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap