logo

ट्रेंडिंग:

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय कप्तान ने क्या-क्या कहा?

गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे रोडशो पसंद नहीं है। मैं कभी इसका समर्थक नहीं रहा हूं। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के बाद उनका बयान सामने आया है।

Shubman Gill and Gautam Gambhir.

शुभमन गिल और गौतम गंभीर। (Photo Credit: PTI)

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलेगी। बड़े अभियान से पहले कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह लेना बेहद मुश्किल होगा। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ एक संतुलित कॉम्बिनेशन का चयन किया गया है। गिल ने आगे कहा कि हर दौरे पर सीरीज जीतने का दबाव होता है। देश को कई मैच जीतने वाले दोनों खिलाड़ियों की जगह भरना निश्चित तौर पर कठिन होगा। हमारे पास अनुभव और प्रतिभा का एक बेहतरीन मिश्रण है।

 

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के आईपीएल खिताब जीतने के बाद बेंगलुरु में हुई भगदड़ मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। गौतम गंभीर ने कहा कि सभी को एक जिम्मेदार नागरिक बनना होगा। उन्होंने ऐसे समारोह का आयोजन न करने की अपील की। खासकर तब जब लोग इसके लिए तैयार न हों।

 

इंग्लैंड टूर पर टीम के रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा, 'मैं कभी भी रोड शो करने का समर्थक नहीं रहा हूं। 2007 में मैं इसके पक्ष में नहीं था। इसे बंद दरवाजे या स्टेडियम में करें। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं होगा।' गंभीर ने आगे कहा, 'हमें हर पहलू में जिम्मेदार नागरिक बनने की आवश्यकता है, चाहे वह फ्रेंचाइजी हो या नहीं। अगर हम रोड शो करने के लिए तैयार नहीं थे तो हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था। आप 11 लोगों को नहीं खो सकते।'

 

मुझे कभी भी रोड शो करने का शौक नहीं रहा। जब मैं खिलाड़ी था तब भी मुझे पसंद नहीं था, अब कोच के तौर पर भी नहीं। लोगों की जिंदगी ज्यादा अहम है। कल बेंगलुरु में जो हुआ वह दुखद है। उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा कुछ न हो। हमें नागरिकों के तौर पर अधिक जिम्मेदार होने बनने की आवश्यकता है।'

 

यह भी पढ़ें: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 11 लोग मरे, RCB ने जश्न पर क्या कहा?

कौन से टेस्ट मैच खेलेंगे बुमराह, अभी तय नहीं

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ कितने मैच खेलेंगे इस अभी फैसला नहीं हो पाया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा, 'हमने तय नहीं किया है कि बुमराह कौन से तीन टेस्ट खेलेंगे। यह रिजल्ट और सीरीज की सिचुएशन पर निर्भर करेगा।' 

मेरी कप्तानी का कोई विशेष स्टाइल नहीं: गिल

शुभमन गिल ने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन के आधार पर टीम की अगुवाई करना चाहता हूं। मैं नंबरों को नहीं देखता हूं। अपनी कप्तानी के बारे में उन्होंने कहा, मेरी कोई विशेष स्टाइल नहीं है। समय और अनुभव के साथ मेरी अपनी शैली निखर कर आएगी। मैं खिलाड़ियों से उनकी ताकत व कमजोरियों के बारे में बात करता हूं और उनकी मदद करना पसंद करता हूं। कप्तान के लिए यह अहम है कि खिलाड़ी सुरक्षित महसूस करें।'

'मैं हमेशा दबाव में रहता हूं'

कोच गौतम गंभीर ने बताया कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद मैं काफी दबाव में था। उन्होंने कहा, 'परिणाम चाहे जो भी हो, मैं हमेशा दबाव में रहता हूं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद मैं दबाव में था। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भी वही दबाव महसूस किया।'

 

प्रेंस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने बताया कि अभी तक बल्लेबाजी क्रम पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। अभी रणनीति बनाने के लिए 10 दिन पड़े हैं। उधर, गौतम गंभीर का कहना है कि इंग्लैंड दौरा टीम के लिए बेहतर करने का मौका है। हमारी स्थिति अच्छी है। हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं। 

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ टेस्ट फॉर्म हासिल कर पाएंगे केएल राहुल?

 

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap