भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन (13 जुलाई) वॉशिंगटन सुंदर का जादू चला है। इस ऑफ स्पिनर ने टीम इंडिया को दो बड़ी सफलता दिलाई है। सुंदर ने पहले इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को क्लीन बोल्ड कर बेन स्टोक्स के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी तोड़ी। इसके बाद उन्होंने फॉर्म में चल रहे जेमी स्मिथ का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया।
सुंदर ने दो बड़े विकेट झटककर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है। टी-ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 175/6 है। उसके पास कुल बढ़त 175 रन की ही है क्योंकि पहली पारी में दोनों टीमों के स्कोर बराबर रहे थे। इंग्लिश पहल कप्तान बेन स्टोक्स 27 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। क्रिस वोक्स 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने खत्म किया इस अंग्रेज बल्लेबाज का करियर!
काम आया बॉलिंग चेंज
भारतीय तेज गेंदबाज लगातार अच्छी बॉलिंग कर रहे थे लेकिन रूट और स्टोक्स की जोड़ी को तोड़ने में सफलता नहीं मिल रही थी। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल ने स्पिन की ओर रुख किया। सुंदर ने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए रूट के रूप में भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
रूट पहले ही स्वीप का मन बना चुके थे लेकिन सुंदर ने लेग स्टंप की लाइन में फुल गेंद डाल उन्हें चकमा दे दिया। रूट 96 गेंद में 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने पहली पारी में 104 रन बनाए थे। रूट के जाने के बाद क्रीज पर उतरे जेमी स्मिथ (8) सुंदर की सीधी रहती गेंद पर पूरी तरह से बीट हुए और अपना विकेट गंवा बैठे।
यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट होगा ड्रॉ? 31 साल बाद बना यह संयोग
भारतीय टीम ने पहले सेशन में झटके 4 विकेट
टीम इंडिया ने इससे पहले दिन के पहले सेशन में 4 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट (12) और ओली पोप (4) का विकेट चटकाया। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने लगातार दूसरी पारी में जैक क्रॉली (22) का शिकार किया। आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैरी ब्रूक को आकाश दीप ने पवेलियन भेजा।
इंग्लैंड का स्कोर 87/4 पर हो गया था लेकिन यहां से रूट और स्टोक्स ने पांचवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी कर उसे मुश्किल से निकाला। दोनों के बीच यह पार्टनरशिप भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो रही थी, जिसे तोड़ सुंदर ने बड़ी राहत दिलाई। इसके बाद सुंदर ने स्मिथ को चलता कर टीम इंडिया की वापसी करवा दी।