logo

ट्रेंडिंग:

वॉशिंगटन सुंदर बनेंगे भारत के नंबर 1 ऑलराउंडर? आंकड़ों से समझिए

ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर पिछले 12 टेस्ट मैचों में से 8 मैच खेले हैं। इस साल की शुरुआत में खेले गए सिडनी टेस्ट को छोड़ दें तो उनका प्रदर्शन हर मुकाबले में प्रभावशाली रहा है।

Washington Sundar Century

मैनचेस्टर में शतक लगाने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते वॉशिंगटन सुंदर। (Photo Credit: BCCI/X)

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में बड़े नामों के बीच वॉशिंगटन सुंदर ने अपने प्रदर्शन से ध्यान खींचा है। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अपनी उपयोगिता साबित की है। मैनचेस्टर में सुंदर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ मैच बचाने में अहम भूमिका निभाई। भारत की दूसरी पारी में सुंदर ने उस समय क्रीज पर कदम रखा जब 188 के स्कोर पर केएल राहुल पवेलियन लौटे थे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर में चोट थी। ऐसे में सुंदर को नंबर-5 पर प्रमोट किया गया।

 

25 साल के सुंदर ने पहले कप्तान शुभमन गिल का साथ दिया और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया को मुसीबत से निकाला। भारतीय टीम ने 311 रन से पिछड़ने के बाद बिना कोई रन बनाए 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से राहुल और गिल ने 188 रन की साझेदारी की। राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे सुंदर ने जिस तरह से मुश्किल परिस्थितियों में बैटिंग की उससे उन्होंने दिखा दिया है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भी टॉप-5 में बल्लेबाजी कर सकते हैं। सुंदर घरेलू क्रिकेट के फर्स्ट क्लास मैचों में तमिलनाडु के लिए टॉप आर्डर में उतरते हैं।

 

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह पांचवें टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? गिल ने दिया अपडेट

सुंदर की बॉलिंग में आया सुधार

वॉशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी क्षमता पर शुरू से ही एक्सपर्ट्स भरोसा जताते रहे हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी उतनी मारक नहीं थी। इसके चलते सुंदर को आर अश्विन के रहते उतने मौके नहीं मिले। अब सुंदर ने अपनी गेंदबाजी में भी सुधार दिखाया है। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में सुंदर ने 2.543 डिग्री ड्रिफ्ट हासिल किया है। वहीं रवींद्र जडेजा, लियाम डॉसन और शोएब बशीर 1.5 डिग्री के आसपास ही ड्रिफ्ट कर पाए हैं। सुंदर ने बाकी स्पिनरों की तुलना में सबसे ज्यादा स्टंप्स पर अटैक किए हैं।

 

सुंदर ने परिस्थितियों को देखते हुए अपनी गति में बदलाव किया है। घरेलू टेस्ट मैचों में उनकी औसत गति 87.61 किमी प्रति घंटे के आस-पास रहती है, जबकि इस सीरीज में उन्होंने 91.71 किमी की गति से गेंदबाजी की है। ऐसा इसलिए कि इंग्लैंड के कंडीशन्स में धीमी गति से बॉलिंग करने पर उतना फायदा नहीं मिलता।

3 टेस्ट में 200 प्लस रन बनाने के अलावा झटके 7 विकेट

वॉशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला था। इसके बाद से वह लगातार तीन मैचों में प्लेइंग-XI में शामिल किए गए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में 4 विकेट को छोड़ दें तो बॉलिंग में उनके नंबर्स उतने अच्छे नहीं दिखते। मगर एजबेस्टन में उन्होंने जिस अंदाज में बेन स्टोक्स को LBW आउट कर भारतीय टीम के लिए जीत के दरवाजे खोले उससे टीम मैनेजमेंट भी प्रभावित है। सुंदर ने अब तक 7 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह टॉप-5 में शामिल हैं।

 

इसके अलावा सुंदर ने 6 पारियों में 51.25 की औसत से 205 रन बटोरे हैं। वह मैजूदा सीरीज में भारत की ओर से छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

 

यह भी पढ़ें: ओवल पिच क्यूरेटर और गंभीर की लड़ाई पर क्या बोले शुभमन गिल?

 

भारत के नंबर-1 ऑलराउंडर बनने की ओर अग्रसर सुंदर

सुंदर ने अभी तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से 8 टेस्ट 9 महीने के अंतराल में आए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 44.86 की औसत से 673 रन बनाए हैं। वहीं 27.86 की औसत से 32 विकेट अपने नाम किए हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट सुंदर के रोल को लेकर फिलहाल असमंजस है। उन्हें एशिया के बार बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में खिलाया जाता है। वहीं घर में सुंदर को तीसरे स्पिनर के रूप में प्लेइंग-XI में शामिल किया जाता है, जो लोअर ऑर्डर में थोड़ी बहुत बल्लेबाजी कर सके। मगर सुंदर के आंकड़े ऐसे हैं कि वह बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज या गेंदबाज भी खेल सकते हैं।

 

आर अश्विन रहते उन्हें तीसरे स्पिनर के रूप में भी बहुत कम मौके मिले। अब, जब अश्विन संन्यास ले चुके हैं और जडेजा अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, सुंदर टेस्ट टीम के नंबर-1 ऑलराउंडर बनने की ओर तेजी से अग्रसर हैं। उन्हें बस बैटिंग ऑर्डर में सही जगह मौके देने की जरूरत है ताकि वह अपना जौहर दिखा सकें।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap