logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में है बड़ी कमजोरी, दिग्गज ने बताया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के स्क्वॉड का ऐलान 31 जनवरी को हुआ। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी।

Mohammad Rizwan

मोहम्मद रिजवान। (Photo Credit: PCB/X

पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है। 8 टीमों वाले टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने अपने स्क्वॉड का ऐलान 31 जनवरी को किया। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में फखर जमान की वापसी हुई है। वहीं एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर को स्क्वॉड में रखा गया है। पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय टीम से तुलना करते हुए इशारो-इशारों में इसे पाक टीम की कमजोरी करार दिया।

 

वसीम अकरम ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'पाकिस्तान की टीम मैंने देखी। फहीम अशरफ टीम में आया है। वह टैलेंटेड क्रिकेटर है। हालांकि पिछले 20 मैचों में उसका बॉलिंग औसत 100 का है और बैटिंग औसत 9 का है। फहीम को अचानक मौका मिल गया। खुशदिल को भी अचानक चुना गया है। हम चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ एक फ्रंटलाइन स्पिनर के साथ उतरेंगे। भारत ने अपने स्क्वॉड में तीन से चार स्पिनर शामिल किए हैं, जिसका कोई तो कारण है।'

 

बाबर आजम करें ओपनिंग

 

उन्होंने आगे कहा, 'अब ओपनिंग का मसला आएगा। एक रेगुलर ओपनर फखर जमान हैं। खुदा का शुक्र है कि फखर की पाकिस्तान टीम में वापसी हुई। वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में मौजूदा समय में एक अहम खिलाड़ी है। मैं मोहम्मद रिजवान को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में देख रहा हूं। ऐसे में बाबर आजम को कहें कि वह फखर के साथ ओपनिंग करे। बाबर की तकनीक जबरदस्त है। बाबर अगर 50 ओवर खेलकर 100 या सवा सौ करेगा तो उसके साथ पूरी टीम की बैटिंग घूमेगी।'

 

वसीम अकरम ने इसके बाद तेज गेंदबाजों को लेकर बात की। उन्होंने कहा, 'कोच का प्लान क्या है। मुझे नहीं पता लेकिन यह मेरी राय है। टीम में अच्छे फास्ट बॉलर हैं। नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन को स्क्वॉड में रखा गया है। ऑलराउंडर की बात करूं तो अगर आपको लॉन्ग टर्म के हिसाब से किसी में निवेश करना है तो वह जमाल है। हालांकि, जमाल टीम का हिस्सा नहीं है। हो सकता है कि इसके पीछे टीम मैनेजमेंट का कोई माइंडसेट हो। मुझे इस बारे में पता नहीं।'

 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका की सबसे बड़ी हार, ऑस्ट्रेलिया ने गॉल टेस्ट में किया बेइज्जत

 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, सलमान अली आगा, सऊद शकील, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, तैयब ताहिर, उस्मान खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap