logo

ट्रेंडिंग:

वसीम अकरम ने किसे बताया पाकिस्तान का सबसे बड़ा बल्लेबाज?

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने उसे अपने फेवरेट बल्लेबाजों में से एक बताया है। वसीम का मानना है कि वह दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने का माद्दा रखता था।

Wasim Akram

वसीम अकरम। (Photo Credit: Wasim/X)

'स्विंग के सुल्तान' वसीम अकरम अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट 900 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले वसीम अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने हाल ही में पूर्व ओपनर सईद अनवर को पाकिस्तान के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक बताया है। वसीम ने कहा कि वह नेचुरली टैलेंटेड बल्लेबाज थे। 

 

दरअसल, सईद अनवर को पाकिस्तान के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। इसी मौके पर वसीम ने सईद अनवर को लेकर अपनी राय रखी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के यूट्यूब चैनल पर वसीम ने कहा कि सईद ने उस दौर में रन बनाए जब वर्ल्ड क्रिकेट में एक से बढ़कर एक गेंदबाज हुआ करते थे।

 

'टीम मैन थे सईद अनवर'

 

वसीम अकरम ने सईद अनवर को लेकर कहा, 'मैं खुशकिस्मत था कि उन्हें अपनी आंखों से खेलते हुए देखा। वह महान बल्लेबाज हैं। सईद नेचुरली टैलेंटेड बल्लेबाज थे। मैंने दबाव में उनकी बैटिंग, उनकी फील्डिंग सब देखा है। वह टीम मैन थे। उन्होंने मेरी कप्तानी में भी खेला है और उनका अंदाज मुझे काफी पसंद आता था।'

 

वसीम ने आगे कहा, 'उनके 19 शतक हैं। वह भी उस दौर में जब एक से बढ़कर एक गेंदबाज हुआ करते थे। किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के सामने, दुनिया में कहीं भी उन्हें बैटिंग करा दो, बतौर बल्लेबाज उनका कोई जवाब नहीं था। पाकिस्तान के वो सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक हैं। मेरे फेवरेट बल्लेबाज में से एक रहे और सबसे बड़ी बात कि वो एक मैच विनर थे।'

 

भारत के खिलाफ ODI में खेली 194 रन की पारी

 

साल 1997 में सईद अनवर ने भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे छठे वनडे मैच में 194 रन जड़ दिए थे। सचिन तेंदुलकर ने उन्हें आउट कर दोहरा शतक लगाने से रोका था। सईद ने वनडे क्रिकेट में 247 मैचों में 8824 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 20 शतक निकले। टीम इंडिया के सामने आते ही उनका कद और बढ़ जाता था। भारत के खिलाफ उन्होंने 50 वनडे मैचों में 2002 रन, जिसमें 4 शतक शामिल रहे। सईद अनवर ने टेस्ट क्रिकेट में 55 मैच खेले और 11 शतक की मदद से 4052 रन बनाए।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap