logo

ट्रेंडिंग:

DPL 2025 में दिल्ली लायंस बनी चैंपियन, कप्तान नीतीश बने जीत के हीरो

दिल्ली प्रिमियर लीग 2025 फाइनल में वेस्ट दिल्ली लायंस ने शानदार जीत दर्ज की है। कप्तान नीतीश राणा की शानदार पारी की बदौतल टीम ने 18 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।

West Delhi Lions

दिल्ली लायंस, Photo Credit: @DelhiPLT20

 दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 के रोमांचक फाइनल में वेस्ट दिल्ली लायंस ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 6 विकेट से हराकर इस टूर्मामेंट के दूसरे सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। दिल्ली लायंस के कप्तान नीतीश राणा ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। नीतीश ने नाबाद 79 रनों की शानदार पारी खेली है। इस मैच में सेंट्रल दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन दिल्ली लायंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह स्कोर आसानी से हासिल कर लिया।

 

दिल्ली लायंस के लिए इस जीत के हीरो उनके कप्तान नीतीश राणा रहे। उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। नीतीश ने सात छक्के और चार चौके की मदद से 49 गेंदों में नाबाद 79 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत दिल्ली लायंस ने दिल्ली प्रिमियर लीग के दूसरे सीजन के खिताब पर कब्जा कर लिया है। बतां दें कि दिल्ली प्रिमियर लीग के पहले सीजन में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को हराकर इस टूर्नामेंट का पहला खिताब अपने नाम किया था। 

173 रनों का लक्ष्य मिला

वेस्ट दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिद्धार्थ जून और आर्यन राणा वेस्ट दिल्ली के लिए अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए। सिद्धार्थ जून ने सिर्फ 7 गेंदें खेली और उन्होंने 10 रन बनाए। आर्यन राणा 12 गेंद में 21 रनों की पारी खेली। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे युगल सैनी ने अर्धशतक लगाकर टीम की स्थिति मजबूत की। उन्होंने 48 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रनों की पारी खेली। कप्तान जोंटी सिंधु भी टीम के लिए रन नहीं बना पाए। उन्होंने 14 गेंद में 10 रन बनाए। प्रियांशु विजयरन ने 208.33 के स्ट्राइक रेट से 24 गेंद में 50 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया।

दिल्ली लायंस का शानदार प्रदर्शन

वेस्ट दिल्ली लायंस ने 18 ओवर में ही 173 रन बनाकर फाइनल में जीत दर्ज की। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के दिग्गज बल्लेबाज कृष यादव ने 13 रन, जबकि अंकित कुमार ने 20 रन बनाए। तीसरे नंबर पर आए आयुष दोसेजा पहली गेंद पर ही आउट हो गए।

 

उनके बाद कप्तान नीतीश राणा मैदान में उतरे और पारी को संभाला।  उन्होंने 49 गेंद में 89 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान राणा ने 4 चौके के अलावा 7 छक्के भी जड़े। उनके अलावा ऋतिक शौकीन ने भी 27 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। ऋतिक शौकीन और नीतीश राणा की शानदार बल्लेबाजी ने वेस्ट दिल्ली को फाइनल मुकाबला जिताने में मदद की।

गेंजबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन

दिल्ली लायंस के लिए मनन भारद्वाज और  शिवांक वशिष्ठ ने 2-2 विकेट लिए।  सेंट्रल दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा विकेट सिमरजीत सिंह ने लिए। उन्होंने चार ओवर में 35 रन खर्च कर दो विकेट लिए। इसके अलावा अरुण पुंडीर को 1 और तेजस बारोका को 1 विकेट मिली।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap