चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 16 रनों से हरा दिया। कप्तान शाई होप की नाबाद अर्धशतकीय पारी और रोवमैन पॉवेल की विस्फोटक बल्लेबाजी ने टीम को मुश्किल हालात से उबारा और जीत की नींव रखी। एक समय पर वेस्टइंडीज की पारी धीमी गति से चल रही थी लेकिन दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ छक्कों की बरसात कर मैच का रुख पलट दिया।
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम पावरप्ले में ही लड़खड़ा गई और शुरुआती छह ओवरों में चार विकेट खो बैठी। वेस्टइंडीज के गेंदबाज, खासकर जेसन होल्डर, जेडन सील्स और अकील होसैन ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर पूरी तरह दबाव बनाए रखा। होल्डर और सील्स ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि होसैन ने शुरुआती ओवरों में दो अहम विकेट लिए थे।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की तबीयत खराब, सिडनी में चल रहा इलाज, बताई जा रही इंटरनल इंजरी
बांग्लादेश के गेंदबाजों किया था अच्छा प्रर्दशन
बांग्लादेश ने गेंदबाजी की शुरुआत अच्छी की। बाएं हाथ के स्पिनर नासुम अहमद ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। वेस्टइंडीज के ओपनर ब्रैंडन किंग और अलेक अथनाजे ने एक-एक छक्का लगाया और 8.2 ओवर तक टिके रहे। रिषाद हुसैन ने अथनाजे को बोल्ड किया था। उसके बाद तस्किन अहमद ने किंग को 33 रन पर आउट किया था।
तस्किन ने अगले ही ओवर में शेर्फन रदरफोर्ड को भी पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। इस समय होप ने दो छक्के लगाए लेकिन रन रेट धीमा ही रहा। नासुम ने अपने आखिरी ओवर में फिर किफायती गेंदबाजी की और 15वां ओवर खत्म किया।
यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप के दौरान वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाली उमा छेत्री कौन हैं?
आखिरी ओवरों में होप और पॉवेल का तूफान
इसके बाद होप ने रिषाद की गेंद पर दो छक्के लगाए। 18वें ओवर की शुरुआत में उन्होंने तस्किन की हाफ वॉली को छक्के के लिए उड़ा दिया। वहीं पॉवेल ने भी लय पकड़ ली और अंतिम ओवरों में धमाका किया।
उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर 102 मीटर लंबा छक्का जड़ा और फिर तंजिम हसन के आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए। वेस्टइंडीज ने अंतिम तीन ओवरों में 51 रन बनाए और मैच का रुख पलट दिया।
पावरप्ले में बांग्लादेश की पारी धराशायी
166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। तंजिद हसन ने तेज शुरुआत की लेकिन केवल पांच गेंदों में आउट हो गए। इसके बाद कप्तान लिटन दास भी अकील होसैन की गेंद पर कैच आउट हो गए।
होसैन ने अगले ओवर में सैफ हसन को भी आउट कर दिया, जो स्वीप करने की कोशिश में कर रहे थे। जब जेसन होल्डर ने शमीम हुसैन को बोल्ड किया, तब बांग्लादेश की हालत 42/4 हो गई थी और पावरप्ले खत्म होते-होते उनके सारे मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
तंजिम और नासुम ने दिखाई कोशिश
खारी पियरे ने नुरुल हसन को अंदरूनी किनारे से बोल्ड कर दिया, जबकि तौहीद हृदय 28 रन बनाकर जेडन सील्स का शिकार बने। तंजिम हसन ने 27 गेंदों पर 33 रन बनाए, जिसमें एक छक्का और तीन चौके थे। उन्होंने नासुम के साथ सातवें विकेट के लिए 40 रन जोड़े।
लेकिन होल्डर ने तंजिम को डीप प्वाइंट पर कैच करवा दिया। नासुम ने कुछ देर तक पारी संभालने की कोशिश की लेकिन सील्स ने उन्हें आउट कर तीसरा विकेट झटका।
होल्डर ने इसके बाद रिषाद को आउट कर दिया, जबकि तस्किन अहमद आखिरी ओवर में अपने ही पैर से विकेट पर लग गए। बांग्लादेश की पारी 149 पर खत्म हो गई और वेस्टइंडीज ने 16 रन से जीत दर्ज की।