logo

ट्रेंडिंग:

आतिशी शतक ठोकने के बाद अभिषेक ने निकाली पर्ची, उसमें लिखा क्या था?

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने धांसू अंदाज में फॉर्म में वापसी करते हुए 40 गेंद में सेंचुरी ठोक दी। शतक के बाद उन्होंने जेब से पर्ची निकालकर एक खास मैसेज दिया।

Abhishek Sharma Showing Note

शतक लगाने के बाद दर्शकों को पर्ची दिखाते अभिषेक शर्मा। (Photo Credit: IPL/X)

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 में तूफानी वापसी की है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस विस्फोटक ओपनर ने शनिवार (12 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 40 गेंद में शतक जड़ दिया। अभिषेक ने पहले 5 मैचों में सिर्फ 51 रन बनाए थे। उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं आया था। अभिषेक ने PBKS के खिलाफ रनों का सूखा खत्म करते हुए 246 रन के चेज में सनसनीखेज सेंचुरी ठोक दी। 

 

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शतक लगाने के बाद अभिषेक ने बेहद जोशीले अंदाज में सेलिब्रेट किया। इसके बाद उन्होंने इस पारी को SRH के फैंस को डेडिकेट किया। अभिषेक ने जेब से पर्ची निकाली और चारों ओर घूमा कर दिखाया। उस पर्ची में लिखा था, 'यह पारी ऑरेंज आर्मी के लिए है।' अभिषेक का यह अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

 

यह भी पढ़ें: PSL में भी बाबर आजम का हुआ बुरा हाल, मोहम्मद आमिर के सामने हुए ढेर

 

अभिषेक की ऐतिहासिक पारी

 

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। प्रियांश आर्य (36), प्रभसिमरन सिंह (42) और कप्तान श्रेयस अय्यर (82) ने तूफानी पारियां खेली। मार्कस स्टोइनिस ने 11 गेंद में 34 रन बटोरकर PBKS को धाकड़ फिनिश दिया। लगातार 4 मैच हारकर आ रही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना कहीं से भी आसान नहीं रहने वाला था। मगर अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड (66) के साथ मिलकर 12.2 ओवर में 171 रन की ओपनिंग साझेदारी कर मैच SRH की झोली में डाल दिया। 

 

अभिषेक ने अपने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी जड़ने के बाद भी PBKS के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी और 55 गेंद में 141 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। आईपीएल के इतिहास में क्रिस गेल (175) और ब्रैंडन मैकुलम (158*) के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रहा। अभिषेक की करिश्माई पारी की बदौलत SRH ने 9 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।

 

यह भी पढ़ें: LSG ने रोका GT का विजयरथ, पूरन-मारक्रम की धुआंधार फिफ्टी

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap