logo

ट्रेंडिंग:

पहले टेस्ट में टीम इंडिया से कहां चूक हो गई? गौतम गंभीर ने दिया जवाब

पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि अभी हर मैच के बाद खिलाड़ियों को जज नहीं किया जा सकता है।

gautam gambhir

गौतम गंभीर, File Photo Credit: PTI

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जोरदार मुकाबले के बावजूद टीम इंडिया हार गई। आखिरी दिन भारत के गेंदबाज ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके और इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 5 विकेट खोकर आखिरी दिन 350 रन बना लिए। नए कप्तान के साथ उतरी टीम इंडिया का उसके कोच गौतम गंभीर ने बचाव किया है। कैच छूटने, गेंदबाजी कमजोर होने और पुछल्ले बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने पर भी गौतम गंभीर ने जवाब दिया है। गौतम गंभीर ने कहा है कि अगर पहली पारी में टीम इंडिया ने 600 रन बनाए होते तो भारतीय टीम अच्छी स्थिति में होती। कैच छूटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कैच तो छूटते ही हैं और कोई जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के वर्क लोड मैनेजमेंट को लेकर भी जवाब दिया है और कहा कि पहले से तय था कि वह तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

 

भारतीय बल्लेबाजों के कुल 5 शतक, पहली पारी में जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट के बावजूद टीम इंडिया आखिरी दिन यह मैच हार गई। ऐसे में तमाम सवाल भी उठ रहे हैं। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच गौतम गंभीर ने इन सभी सवालों के जवाब दिए। उन्होंने यह भी कहा कि हर मैच के आधार पर आलोचना नहीं की जा सकती है। कोच गौतम गंभीर ने उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी इस हार से सीखेंगे और आगे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

 

यह भी पढ़ें- वे 5 गलतियां जिनके चलते हार गई टीम इंडिया

शतकों पर क्या बोले गौतम गंभीर?

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने भारतीय बल्लेबाजों के शतकों और खासकर ऋषभ पंत के दो शतकों के बारे में सवाल पूछा गया। हालांकि, इस दौरान वह किसी एक खिलाड़ी की तारीफ या आलोचना करने के मूड में नहीं थे। इस सवाल के जवाब में गौतम गंभीर ने कहा, 'तीन शतक और लगे हैं, वे भी बड़े पॉजिटिव हैं। थैंक्यू।' इसके आगे उन्होंने कहा, 'मुझे अच्छा लगता अगर आप कहते कि यशस्वी ने शतक लगाया और शुभमन ने कप्तान के तौर पर डेब्यू करते हुए शतक लगाया। के एल राहुल ने शतक लगाया और ऋषभ पंत ने दो शतक लगाए तो एक टेस्ट मैच में पांच शतक के साथ शुरुआत करना सच में अच्छा है और मेरी राय में यह सवाल और अच्छा हो सकता था।'

 

 

भारतीय गेंदबाज मैच के आखिरी दिन 350 रनों के टारगेट को डिफेंड नहीं कर सके। इस पर पूछे गए सवाल पर गौतम गंभीर ने कहा, 'इस मैच में कई पॉजिटिव थे। जसप्रीत बुमराह को पांच विकेट मिले। व्यक्तिगत परफॉर्मेंस सच में अच्छी थीं। हम चाहते हैं कि हमारे टॉप 6 बड़े रन बनाएं, इस मैच में यही हुआ भी लेकिन अंत में आपको मैच जीतना होता है। दुर्भाग्यवश हम जीत नहीं पाए तो हम इसे स्वीकार करते हैं और आगे बढ़ते हैं।'

 

यह भी पढ़ें: लीड्स में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, भारत ने गंवाया पहला टेस्ट

 

जसप्रीत बुमराह को लेकर पूछे गए सवाल पर गौतम गंभीर ने साफ किया है कि उन पर पांचों मैच खेलने का दबाव नहीं डाला जाएगा। उन्होंने कहा है, 'हमने प्लान में कोई बदलाव नहीं किया। आगे चलकर बहुत क्रिकेट खेली जानी है तो हमें उनका वर्कलोड मैनेजमेंट देखना होगा। जब वह टीम में चुने गए थे तभी यह स्पष्ट था कि वह तीन टेस्ट मैच खेलेंगे और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।' गौतम गंभीर ने यह भी कहा है कि टीम ने अभी यह फैसला नहीं किया है कि अगले 4 टेस्ट मैच में से किन दो टेस्ट मैच में खेलेंगे। बता दें कि भारतीय टीम अगला टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंगम में खेलेगी।

बाकी के गेंदबाजों पर क्या बोले गंभीर?

 

गौतम गंभीर ने बाकी के गेंदबाजों को लेकर कहा है, 'हमारे पास ऐसा बॉलिंग अटैक है, जिसके साथ हम खेल सकते हैं। हमें उन पर पूरा भरोसा है। जब हम टीम चुनते हैं तो हम भरोसे पर चुनते हैं, उम्मीद पर नहीं। अभी वे कम अनुभवी हैं लेकिन समय के साथ वे बेहतर हो जाएंगे। हमने इसी टेस्ट मैच में देखा कि हम पांचों दिन ऐसी स्थिति में थे, जहां से हम जीत सकते थे।' गंभीर ने आलोचकों से भी अपील की है कि वे इस बॉलिंग अटैक को थोड़ा समय दें।

 

यह भी पढ़ें: लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक, पंत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

 

उन्होंने कहा, 'हमें उन्हें थोड़ा समय देना होगा। पहले हमारी टीम में 4 तेज गेंदबाज होते थे। जब आप इंग्लैड, ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका जाते हैं तब अनुभव काम आता है। अभी शुरुआती दिन है, अगर हम हर टेस्ट मैच के बाद जज करना शुरू कर देंगे तो हम बॉलिंग अटैक कैसे तैयार करेंगे? सिराज और बुमराह को छोड़कर अभी हमारे पास ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन उनके पास क्वालिटी है इसीलिए वे ड्रेसिंग रूम में हैं। हमें उनके साथ खड़े रहना होगा। हमें ऐसे बॉलर तैयार करने हैं जो लंबे समय तक भारत के लिए टेस्ट मैच खेल सकें।'

 

बता दें कि भारतीय टीम इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच खेलने गई है। नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन आखिरी दिन विकेट न गिरने के चलते इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap