logo

ट्रेंडिंग:

वर्ल्ड नंबर-1 को हराने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कौन हैं दिव्या देशमुख?

दिव्या देशमुख ने वर्ल्ड टीम ब्लिट्ज चैंपियनशिप में दुनिया की नंबर-1 चेस प्लेयर होउ यिफान को हरा दिया। इस उपलब्धि पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई है।

Divya Deshmukh

दिव्या देशमुख। (Photo Credit: Divya Deshmukh)

भारत की सबसे टैलेंटेड युवा चेस प्लेयर में से एक दिव्या देशमुख ने सोमवार (16 जून) को वर्ल्ड नंबर-1 होउ यिफान को हरा दिया। 19 साल की दिव्या ने FIDE वर्ल्ड ब्लिट्ज टीम चेस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में चिन की दिग्गज प्लेयर को मात दी। होउ यिफान ने पहले चरण में दिव्या को हराकर अपना दबदबा दिखाया था लेकिन दूसरे चरण में भारतीय खिलाड़ी ने जरबदस्त वापसी की।

 

जूनियर कैटेगरी की वर्ल्ड नंबर-1 दिव्या ने सफेद मोहरों से खेलते हुए शुरुआती बढ़त को भुनाया और होउ यिफान को चौंकाते हुए यादगार जीत हासिल की। वर्ल्ड नंबर-1 के खिलाफ उनकी इस बेहतरीन जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।

 

यह भी पढ़ें: WTC 2025-27 में कितने मैच खेलेगी टीम इंडिया? पूरा शेड्यूल

पीएम मोदी ने की तारीफ   

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, 'लंदन में वर्ल्ड टीम ब्लिट्ज चैंपियनशिप के दूसरे चरण के ब्लिट्ज सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी होउ यिफान को हराने पर दिव्या देशमुख को बधाई। उनकी सफलता उनके धैर्य और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। यह उपलब्धि कई उभरते चेस खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगी। उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'

देश के लिए मेडल जीतने की प्रेरणा मिली

प्रधानमंत्री से तारीफ मिलने के बाद दिव्या का भी बयान आया है। उन्होंने ANI से कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत अच्छी बातें लिखी हैं जो उत्साह बढ़ाने वाली हैं और प्रेरक हैं। इससे बहुत अच्छा फील हो रहा है और मुझे भविष्य में भारत के लिए मेडल जीतने की प्रेरणा मिली'

 

यह भी पढ़ें: महिला क्रिकेट में खेलेंगी अनाया बांगर? BCCI और ICC से की बड़ी डिमांड

कौन हैं दिव्या देशमुख?

9 दिसंबर 2005 को दिव्या का जन्म नागपुर में हुआ था। डॉक्टर्स की फैमिली से आने वाली दिव्या को 5 साल की उम्र में ही चेस का चस्का लग गया। उन्होंने धीरे-धीरे इस खेल पर महारत हासिल करनी शुरू की और 2012 में अंडर-7 नेशनल चैंपियनशिप जीता। इसके बाद उन्होंने अंडर-10 और अंडर-12 कैटेगरी में वर्ल्ड युथ टाइटल्स भी जीते। दिव्या ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और अक्टूबर 2021 में महिला ग्रैंडमास्टर बनीं। उन्होंने पिछले साल चेस ओलंपियाड में भारतीय टीम को गोल्ड मेडल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap