logo

ट्रेंडिंग:

भारत दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जैकब बेथेल की चर्चा क्यों है?

21 साल के ऑलराउंडर जैकब बेथेल ने साल 2024 के अंत में इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट भी मिल गया है।

Jacob Bethell

जैकब बेथेल। (Photo Credit: England Cricket/X)

इंग्लैंड की टीम 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है। उनका यह व्हाइट बॉल दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद इंग्लिश टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान रवाना होगी। टीम इंडिया के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पिछले साल 22 दिसंबर को ही इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया, जिसमें 21 साल के ऑलराउंडर जैकब बेथेल का भी नाम शामिल था।

 

कौन हैं जैकब बेथेल?

 

जैकब बेथेल का जन्म कैरेबियाई देश बारबाडोस में हुआ था। वो वहीं पले-पढ़े। जब वह 13 साल के थे तब उन्होंने रग्बी स्कूल में स्कॉलरशिप जीत इंग्लैंड का रुख किया। इंग्लैंड पहुंचने के बाद बेथेल जल्द ही वॉर्विकशायर क्लब जुड़ गए। बेथेल ने घरेलू क्रिकेट में नाम खूब नाम कमाया और उन्होंने इंग्लैंड की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई जिसने 2022 में फाइनल तक का सफर तय किया था। बेथेल ने इस अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वार्टर-फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 42 गेंद में 88 रन ठोके थे। बेथेल ने अगले दो सालों में टी20 ब्लास्ट और 'द हंड्रेड'में धमाल मचाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा जिसका फल उन्हें जल्द ही मिला।

 

ECB ने दिया दो साल का कॉन्ट्रैक्ट

 

जैकब बेथेल ने साल 2024 के अंत में इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया। क्रिकेट जगत में तेजी से उभर रहे इस सितारे को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड दो साल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दे चुका है। बेथेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए अलावा लेफ्ट आर्म स्पिन से भी उपयोगी योगदान देते हैं। बेथेल ने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत टी20 फॉर्मेट से की। उन्होंने अपने दूसरे ही टी20I मुकाबले में एडम जाम्पा को 20 रन ठोक अपनी धमक दिखाई। 21 साल के बेथेल ने इंग्लैंड के लिए अब तक 3 टेस्ट, 8 ODI और 7 टी20I मुकाबले खेले हैं।

3 टेस्ट मैचों में उन्होंने 3 अर्धशतक ठोके हैं और 3 विकेट लिए हैं। ODI में उन्होंने 167 रन बनाने के अलावा 4 विकेट झटके हैं। टी20 इंटरनेशनल में बेथेल ने 57.66 की धांसू औसत और 167.96 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए हैं। 

 

IPL 2025 में RCB के लिए खेलेंगे

 

जैकब बेथेल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1.25 करोड़ रुपए की बेस प्राइस के साथ उतरे थे। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 2.6 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। बेथेल के लिए पंजाब किंग्स ने भी काफी देर तक बोली लगाई थी लेकिन आखिर में बाजी RCB के नाम रही। बेथेल ने अब तक 58 टी20 मुकाबले में 138.04 के स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम 8 विकेट दर्ज है।


भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20 - 22 जनवरी, कोलकाता
  • दूसरा टी20 - 25 जनवरी, चेन्नई
  • तीसरा टी20 - 28 जनवरी, राजकोट
  • चौथा टी20 - 31 जनवरी, पुणे
  • पांचवां टी20 - 2 फरवरी, मुंबई

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे - 6 फरवरी, नागपुर
  • दूसरा वनडे - 9 फरवरी, कटक
  • तीसरा वनडे - 12 फरवरी, अहमदाबाद

चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का शेड्यूल

  • पहला मैच - बनाम ऑस्ट्रेलिया, 22 फरवरी
  • दूसरा मैच - बनाम अफगानिस्तान, 26 फरवरी
  • तीसरा मैच - बनाम साउथ अफ्रीका, 1 मार्च

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap