आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में रविवार को एक खास पल देखने को मिला, जब असम की युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज उमा छेत्री ने भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया। उमा भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं, जिन्होंने असम राज्य से अंतरराष्ट्रीय वनडे में कदम रखा। इससे पहले 2013-14 में ऋतु ध्रुव ने भारत की ओर से वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में खेला था।
बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी लेकिन इस मैच में टीम ने नए खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया। इसी कड़ी में उमा छेत्री को भी मौका मिला और उन्हें भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने डेब्यू कैप दी। मंधाना ने उमा की मेहनत और फिटनेस की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी लगन और स्टेमिना टीम के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बारिश में धुल गया मैच, सेमीफाइनल से पहले चोटिल हुईं प्रतिका रावल
इन फॉर्मेट्स में खेल चुकी है उमा छेत्री
उमा छेत्री ने वनडे से पहले भारत के लिए सात टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2024 में डीवाई पाटिल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ था। वह 2023 एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थीं और उसी साल ACC महिला टी20 एमर्जिंग टीम्स एशिया कप में भारत A की ओर से भी खेली थीं।
छेत्री ने 2023 में विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स के लिए डेब्यू किया था। शुरुआत में उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला था, वह भी घायल वृंदा दिनेश की जगह लेकिन अगले सीजन में वह टीम की नियमित खिलाड़ी बन गईं और आठ मैचों में 80 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: वनडे सीरीज के तीसरे मैच में हर्षित राणा को मिला था आखिरी मौका? कोच ने बताई कहानी
स्मृति मंधाना ने दिया उमा छेत्री को डेब्यू कैप
मंधाना ने उमा को डेब्यू कैप देते हुए कहा, 'भारत के लिए डेब्यू करना अपने आप में खास होता है लेकिन अगर यह मौका वर्ल्ड कप में मिले तो यह और भी खास हो जाता है। हमने देखा है कि तुम कितनी मेहनती हो। तुम्हारी फिटनेस और फील्डिंग हम सबको और मेहनत करने की प्रेरणा देती है। इसी तरह टीम को प्रेरित करती रहो और भारत के लिए और मैच जीतती रहो।'
रविवार के दिन भारतीय महिला टीम में हुए ये बदलाव
रविवार के मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। ऋचा घोष, क्रांति गौड़ और स्नेह राणा की जगह उमा छेत्री, राधा यादव और अमनजोत कौर को मौका दिया गया।
बारिश की वजह से मैच की शुरुआत 35 मिनट देर से हुई लेकिन भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका था। टीम का लक्ष्य था कि लीग स्टेज को एक मजबूत जीत के साथ खत्म किया जाए, जिससे अगले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आत्मविश्वास बना रहे।