logo

ट्रेंडिंग:

कौन जीतेगा WTC फाइनल? ऑस्ट्रेलिया ने द. अफ्रीका को दिया 282 का लक्ष्य

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 58 रनों की पारी खेली। स्टार्क की बैटिंग की वजह से ऑस्ट्रेलिया सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचे में कामयाब रही।

WTC final

WTC फाइनल। Photo Credit- PTI

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला चल रहा है। तीसरे दिन आते-आते मैच निर्णायक दौर में पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 281 रनों की लक्ष्य दिया है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 212 और दूसरी पारी में 207 रन बनाए। वहीं, साउथ अफ्रीका पहली पारी में मात्र 138 रनों पर ऑल आउट हो गई। यह मैच इंग्लैंड के लॉडर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।

 

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया। मैच की पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले कसिगो रबाडा ने दूसरी पारी में भी कंगारुओं के खेमें में खलबली मचा दी। रबाडा ने 4 विकेट झटके, जबकि लुंगी एडगीनी ने 3 विकेट लिए। इन दोनों बॉलरों ने कंगारुओं को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। रबाडा ने ओपनर उस्मान ख्वाजा को मात्र 6 रन पर आउट कर दिया, जबकि कैमरन ग्रीन को ज़ीरो पर चलता किया।

मिचेल स्टार्क ने 58 रनों की पारी खेली

वहीं, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 58 रनों की पारी खेली। मिचेल स्टार्क की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 282 रनों का टारगेट रखा है। वहीं, एलेक्स कैरी ने 43 और मार्नस लाबुशेन ने 22 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 13, ट्रैविस हेड 9 और कप्तान पैट कमिंस 6 और जोश हेजलवुड 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

 

साउथ अफ्रीका का स्कोर 13 पर दो

इसके अलावा साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को जानसन, वियान मुल्डर और एडेन मार्कराम ने एक-एक विकेट लिए। साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है। द. अफ्रीका ने दूसरी पारी में 13 रन बनाकर एक विकेट खो दिया है।  रयान रिकेल्टन को 6 रन पर मिचेल स्टार्क ने आउट कर दिया।  वहीं, फिलहाल रयान रिकेल्टन और वियान मुल्डर क्रीज पर टिके हुए हैं।

साउथ अफ्रीका की टीम

एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, येट टू बैट ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (सी), डेविड बेडिंगम, काइल वेरेन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

ऑस्ट्रेलिया की टीम

उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

Related Topic:#WTC

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap