logo

ट्रेंडिंग:

टी20 में कहां फंस रहे हैं बाबर? एशिया कप से ड्रॉप होने के बाद खुली पोल

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम को एशिया कप के लिए नहीं चुना गया है। बाबर इस साल की शुरुआत से ही पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर हैं।

Babar Azam

बाबर आजम। (Photo Credit: ICC/X)

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान 17 अगस्त को किया गया। दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम एक बार फिर पाक टी20 टीम में जगह नहीं बना सके। उन्हें इस साल की शुरुआत से ही पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह नहीं मिल रही है। 

 

बाबर 2024 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तान थे लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया। इसके बाद उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया। बाबर ने पाकिस्तान के लिए आखिरी टी20 मैच पिछले साल के अंत में साउथ अफ्रीका दौरे पर खेला था।

कहां फंस रहे हैं बाबर आजम?

बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 128 मैचों में 4223 रन बनाए हैं। वह रोहित शर्मा के सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 9 रन दूर हैं। टी20I में बाबर के आंकड़ों को देखकर फैंस हैरान हो सकते हैं कि उन्हें क्यों पाकिस्तान की टीम से ड्रॉप किया गया? दरअसल, बाबर का स्ट्राइक रेट 130 के नीचे है, जिस पर हमेशा सवाल उठते रहे है। 

 

एशिया कप टीम में उन्हें शामिल नहीं किए जाने के बाद पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने भी इसका जिक्र किया। माइक हेसन ने बताया कि न सिर्फ स्ट्राइक रेट, बल्कि स्पिन के खिलाफ भी बाबर को अपना गेम बेहतर करने के लिए कहा गया है।

 

यह भी पढ़ें: 'मेरे साथ कोई खड़ा नहीं...,' DPL में धूम मचा रहे यश धुल का छलका दर्द

 

पाकिस्तान के कोच ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि बाबर को कुछ एरिया में सुधार करने के लिए कहा गया है। खासकर स्पिन के खिलाफ और स्ट्राइक रेट बेहतर करने को कहा गया है। मैं जानता हूं कि वह इस समय इन पहलुओं पर बहुत मेहनत कर रहे हैं। बाबर जैसे खिलाड़ी के पास बीबीएल में खेलने और टी20 क्रिकेट के उन एरिया में सुधार दिखाने का मौका भी है। वह अच्छे खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम नजरअंदाज नहीं कर सकते।'

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, BCCI को बताई मन की बात

स्पिन के खिलाफ कैसे हैं बाबर के टी20I आंकड़े?

बाबर आजम ने 2020 से स्पिन के खिलाफ 66 टी20I पारियों में 971 रन बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 124.80 का है। इस दौरान वह 26 बार आउट हो चुके हैं। उन्होंने 778 गेंद खेली हैं, जिसमें 28 छक्के ही लगाए हैं। पिछले 5 सालों में बाबर के सामने स्पिनर्स ने 224 डॉट गेंद डाली है। स्पिन के खिलाफ बाबर के ये निराशाजनक आंकड़े उनके ड्रॉप होने का बड़ा कारण हैं। वह आगामी BBL में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलने वाले हैं, जहां वह स्पिन के खिलाफ अपने गेम में जरूर सुधार करना चाहेंगे। 

 

2020 से टी20I में स्पिन के खिलाफ बाबर आजम के आंकड़े:

 

पारी 66
गेंद 778
रन 971
स्ट्राइक रेट 124.80
डॉट 224
छक्के 28
आउट  26 बार

 

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap